अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा. इसके अलावा उन्हें अन्य सुविधाएं और छूट भी दी गईं हैं. वेबिनार के जरिये बोर्ड अधिकारियों (Webinar with RBSE officers) ने समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी है.
शुक्रवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधाएं और छूट को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश के समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयक और सम्रग जिला अभियान से जुड़े अधिकारियों का वेबीनार हुआ.
बोर्ड के निदेशक (शैक्षिक) ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि वेबिनार में इस वर्ग के परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और शिथिलन पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और वीडियो के माध्यम से राज्य के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को विस्तृत जानकारी दी गई है.
शर्मा ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं (CWSN) को परीक्षा काल में अतिरिक्त समय प्रति घंटा 20 मिनट, पूरक परीक्षा के समय अतिरिक्त अवसर, स्केच पेन का उपयोग, मॉडिफाइड आंसर बुक, गणितीय डायग्राम एवं नक्शों में छूट, साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर ब्लैक बोर्ड पर आवश्यक निर्देश के लिए, तृतीय भाषा विषय की अनिवार्यता से छूट, उपस्थिति गणना में छूट, मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान छूट और परीक्षा शुल्क में छूट राजस्थान बोर्ड के स्तर पर दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि विशिष्ट दिव्यांग श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए मैग्नीफाइंग ग्लास के उपयोग की अनुमति, एमआर श्रेणी के परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान दो रेस्ट ब्रेक 5-5 मिनट, विशिष्ट दिव्यांगता के प्रकरणों में उत्तीर्णता अंकों में छूट बोर्ड की ओर से प्रदान की जा रही है. संस्था प्रधानों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस उपलब्ध कराए गए हैं ताकि विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को इन प्रयासों का अधिकतम लाभ मिल सके.