अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से छात्रवृत्ति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 (state level talent search examination 2021) का आयोजन 5 दिसंबर को किया जाएगा. परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक तीन सत्रों में होगी. परीक्षा में 22,088 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए है.
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 22,088 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए है. कक्षा दसवीं के स्तर पर 12,444 और कक्षा 12 के स्तर पर 9,644 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में प्रदेश के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50 विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से कक्षा 11 एवं 12 के लिए प्रतिमाह 1250 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी. उन्हें स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक प्रतिमाह 2000 रुपए की छात्रवृत्ति भी मिलेगी. जिन परीक्षार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा की कक्षा दसवीं स्तर पर हो जाएगा. उन्हें दोबारा कक्षा 12 के स्तर की परीक्षा में प्रविष्ट होने की आवश्यकता नहीं है. इन्हें स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति दी जाएगी.
पढ़ें: Village Development Officer Recruitment: एक से ज्यादा आवेदन करने वालों के 919 फॉर्म निरस्त
जारोली ने बताया कि परीक्षा में कक्षा 10 एवं 12वीं (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग) के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में प्रथम 20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4 हजार रुपए तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि 2 हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप देय होगी. जिन परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनको स्कॉलर सर्टिफिकेट तथा जिन परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं. उन परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा पृथक-पृथक ली जाएगी. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है. डॉ जारोली ने बताया कि इस परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. विद्यालय प्रधान उन्हें पूर्व प्रदत्त लॉगइन आईडी/पासवर्ड की सहायता से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर हार्ड कॉपी निकाल कर प्रमाणीकरण पश्चात विद्यार्थियों को वितरित करेंगे.