अजमेर: बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली (DP Jaroli) ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 7 हजार 567 परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए. इनमें से 5 हजार 713 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए . जिनमें से 3 हजार 228 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए .
कुल उर्त्तीण प्रतिशत 78 प्रतिशत रहा है. इसी प्रकार सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 21 हजार 775 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. इनमें से 18 हजार 600 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए. इनमे कुल 10 हजार 631 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए है. कुल उर्त्तीण प्रतिशत 56.89 प्रतिशत रहा. प्रवेशिका परीक्षा का परीक्षा का परिणाम 40 प्रतिशत, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 60 प्रतिशत और व्यावसायिक माध्यमिक परीक्षा का परिणाम 66.67 प्रतिशत रहा है.
बता दें कि बोर्ड (RBSE) ने कोरोना महामारी को देखते हुए 10 वी और 12 वी कक्षा की परीक्षा आयोजित नहीं की थी. नए फार्मूले के आधार पर परिणाम जारी किया था. बोर्ड ने परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों को स्वयंपाठी विद्यार्थियों (private and dissatisfied candidates) के साथ लिखित परीक्षा लेने का अवसर प्रदान किया था. इस परीक्षा में महज 93 नियमित परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. परीक्षा 25 अगस्त को संपन्न हुई थी.