अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम का प्रदेश के 11 लाख विद्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि (RBSE 10th Class Board Exam 2022 Result) अगले सप्ताह परिणाम जारी हो सकता है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा परिणाम की तैयारी में जुटा हुआ है. संभवतः बोर्ड अगले सप्ताह तक परिणाम जारी कर सकता है. वर्ष 2022 में बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 10 लाख 91 हजार 88 और उसकी समकक्ष प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 229 और विशेष योग्यजन श्रेणी में 1 हजार 539 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. बोर्ड ने 31 मार्च से 26 अप्रैल को सेकेंड्री परीक्षा का आयोजन करवाया था. बता दें कि गत वर्ष कोरोना की वजह से सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी की परीक्षा रद्द की गई थी. इस दौरान एक निर्धारित फॉर्मूले के आधार पर बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी किया था. गत वर्ष के परीक्षा परिणाम में लगभग सभी विद्यार्थी उतीर्ण हुए थे. लेकिन इस बार विद्यार्थियों ने स्कूल में पढ़ाई की है. बोर्ड की परीक्षा के बाद अब विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है.
पढ़े:Rajasthan Board Exam 2022: कोटा जिले में केवल 2 बच्चों ने दी परीक्षा