अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) इस बार 12वीं में वैकल्पिक विषयों की परीक्षा (rbse conducts 12th optional subjects exam first) पहले करवा रहा है, क्योंकि इनमें छात्रों की संख्या कम है. पहले दिन मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई. खास बात यह रही कि पूरे प्रदेश में मनोविज्ञान (Rajasthan Board Exam 2022) विषय के 171 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए. इस वजह से केवल 8 जिलों में ही परीक्षा आयोजित हुई. बोर्ड के व्यवस्था बदलाव के तहत 30 मार्च तक वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या कम ही रहेगी.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की सीनियर सेकेंडरी स्तर की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इस बार बोर्ड ने परीक्षा आयोजन को लेकर व्यवस्था में बदलाव किया है. इसके तहत बोर्ड उन परीक्षाओं को पहले करवा रहा है, जिसमें कम विद्यार्थी पंजीकृत हैं. इसके तहत पहले दिन मनोविज्ञान की परीक्षी हुई. ये परीक्ष जयपुर, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, अलवर, सीकर में हुई. बोर्ड के टाइम टेबल के अनुसार शुक्रवार को पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा होगी. इसमें महज 25 छात्र ही परीक्षा में बैठेंगे. ये परीक्षा भी कुछ ही केंद्रों पर आयोजित होगी. इसी तरह 26 मार्च को लोक प्रशासन का पेपर होगा, जिसमें 978 छात्र परीक्षा देंगे. 28 मार्च को शारीरिक शिक्षा का पेपर होगा जिसमें 200 से भी कम छात्र शामिल होंगे. 29 मार्च को कंठ संगीत, वाद्य संगीत, नृत्य कत्थक, सितार, तबला, पखावज, बांसुरी, गिटार, वायलिन और दिलरुबा विषय के पेपर होंगे. इनमें लगभग 1000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
पढे़ं-Rajasthan Board Exam 2022: कोटा जिले में केवल 2 बच्चों ने दी परीक्षा
30 मार्च को समाजशास्त्र का पेपर होगा. इसमें 10,500 के लगभग छात्र परीक्षा देंगे. 30 मार्च के बाद होने वाली सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं में छात्रों की संख्या अधिक रहेगी. बता दें कि यह पहला मौका है जब परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भीड़ नजर नहीं आ रही है. इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई (CBSE) की तर्ज पर टाइम टेबल में बदलाव कर (rbse changed pattern of board exam 2022) वैकल्पिक विषयों की परीक्षा पहले कराने का निर्णय लिया है. सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 26 अप्रैल को संपन्न होंगी. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च से आरंभ होगी. पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. 5 अप्रैल को विज्ञान, 12 अप्रैल को गणित, 18 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 22 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, हिंदी,पंजाबी, संस्कृत प्रथम) की परीक्षा होगी.