ETV Bharat / city

अजमेर: कर्फ्यू क्षेत्र में राशन सामग्री का होगा वितरण, भीड़ इकट्ठा ना इसके लिए किया ये इंतजाम

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 11:44 AM IST

देशभर में कोरोना वायरस फैलता जा रहा है. अजमेर में भी अब तक 5 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसके बाद जिस क्षेत्र के ये पांचों लोग रहने वाले हैं, उस क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं कर्फ्यू की वजह से आम लोगों में के सामने खाने-पीने का संकट हो गया है, इसको लेकर राशन सामग्री को वितरण किया जा रहा है. वहीं राशन अधिकारी ने डीलरों को निर्देश दिए है कि भीड़ जमा नहींं हो, इसके लिए 5-5 लोगों को फोन से बुलाकर राशन दें.

Ration material distributed at curfew area in Ajmer
कर्फ्यू क्षेत्र में राशन सामग्री का होगा वितरण,

अजमेर. देश भर में कोरोना वायरस फैलता जा रहा है, वहीं अजमेर में भी अब तक 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जो एक ही परिवार के हैं. इसके बाद जिस क्षेत्र के पांचों लोग रहने वाले हैं. उस क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं क्षेत्र के लोगों को राशन सामग्री समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अजमेर: कर्फ्यू क्षेत्र में राशन सामग्री का होगा वितरण

जहां कुछ दिनों पहले डिग्गी बाजार स्थित राशन की दुकान को खोला गया था, लेकिन भीड़ ज्यादा बढ़ने के चलते एक बार फिर दुकान को बंद कर दिया गया. लोगों के घरों में खाद्य सामग्री खत्म होती जा रही है, जिससे उनको इस परेशानी के दौर का सामना करना पड़ रहा है. रसद अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू क्षेत्र में राशन सामग्री के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है. वहीं देखा जा रहा था कि राशन की दुकानों के बाहर काफी भीड़ जमा हो जाती है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना रहता है. उसको देखते हुए अब कम ही लोगों को राशन की दुकान पर बुलाया जाएगा.

रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि क्षेत्र के पार्षद और पुलिस की भी मदद ली जाएगी. जहां राशन डीलर को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी उपभोक्ता हो उसे फोन पर संपर्क कर दुकान पर बुलाया जाए. लगभग 5 लोगों को ही दुकान पर बुलाया जाए. जिसके बाद पांच लोगों को राशन देने के बाद 5 लोगों को और बुलाया जाए, जिससे ज्यादा भीड़ एक जगह एकत्रित नहीं होगी. इसको भी खासतौर से ध्यान रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: तीर्थ नगरी पुष्कर में ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी पुलिस

जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो राशन के गेहूं निशुल्क दिए जा रहे हैं. इस आपदा के समय में निर्धन परिवारों से कोई भी पैसा नहीं लिया जा रहा है. सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए आमजन के पास में खाद्य सामग्री का वितरण लगातार किया जा रहा है, जिससे कोई परेशानी का सामना लोगों को ना करना पड़े.

अजमेर. देश भर में कोरोना वायरस फैलता जा रहा है, वहीं अजमेर में भी अब तक 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जो एक ही परिवार के हैं. इसके बाद जिस क्षेत्र के पांचों लोग रहने वाले हैं. उस क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं क्षेत्र के लोगों को राशन सामग्री समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अजमेर: कर्फ्यू क्षेत्र में राशन सामग्री का होगा वितरण

जहां कुछ दिनों पहले डिग्गी बाजार स्थित राशन की दुकान को खोला गया था, लेकिन भीड़ ज्यादा बढ़ने के चलते एक बार फिर दुकान को बंद कर दिया गया. लोगों के घरों में खाद्य सामग्री खत्म होती जा रही है, जिससे उनको इस परेशानी के दौर का सामना करना पड़ रहा है. रसद अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू क्षेत्र में राशन सामग्री के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है. वहीं देखा जा रहा था कि राशन की दुकानों के बाहर काफी भीड़ जमा हो जाती है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना रहता है. उसको देखते हुए अब कम ही लोगों को राशन की दुकान पर बुलाया जाएगा.

रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि क्षेत्र के पार्षद और पुलिस की भी मदद ली जाएगी. जहां राशन डीलर को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी उपभोक्ता हो उसे फोन पर संपर्क कर दुकान पर बुलाया जाए. लगभग 5 लोगों को ही दुकान पर बुलाया जाए. जिसके बाद पांच लोगों को राशन देने के बाद 5 लोगों को और बुलाया जाए, जिससे ज्यादा भीड़ एक जगह एकत्रित नहीं होगी. इसको भी खासतौर से ध्यान रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: तीर्थ नगरी पुष्कर में ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी पुलिस

जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो राशन के गेहूं निशुल्क दिए जा रहे हैं. इस आपदा के समय में निर्धन परिवारों से कोई भी पैसा नहीं लिया जा रहा है. सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए आमजन के पास में खाद्य सामग्री का वितरण लगातार किया जा रहा है, जिससे कोई परेशानी का सामना लोगों को ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.