अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने नशीला पदार्थ मिला हुआ कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, आरोपी ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया कि उसकी आरोपी युवक से मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी, जिसके बाद उनकी मुलाकात दोस्ती में बदल गई और युवक छात्रा के कॉलेज का चक्कर लगाने लगा. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया. युवक ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो भी ले ली.
यह भी पढ़ें. 10वीं की छात्रा को दौसा से अगवा कर जयपुर में सामूहिक ज्यादती, 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज
वहीं, पीड़िता ने गर्भवती होने पर उससे शादी करने की बात कही तो युवक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया और पीड़िता की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी दी, साथ ही आरोपी ने पीड़िता को उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.