अजमेर. विजयदशमी के पर्व पर अजमेर में राजपूत समाज की ओर से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कुंदन नगर स्थित मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास में अजमेर जिले के राजपूत सरदारों की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ शस्त्र पूजा की गई.
मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास स्थित माता मंदिर में इस अवसर पर जिले भर से आए राजपूत सरदारों और क्षत्राणियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में माँ भगवती की पूजा अर्चना के बाद सभी राजपूत सरदारों ने शास्त्र धर्म का पालन और समाज के हर तबके की सुरक्षा व संरक्षण कला का संकल्प भी लिया.
यह भी पढ़ें- जयपुर में शस्त्र पूजन के दौरान बोले संघ के प्रांत बौद्धिक प्रमुख - पाकिस्तान भी आरएसएस से खाता है खौफ
विजयदशमी के मौके पर बुराई पर अच्छाई की जीत के दिन शस्त्रों की पूजा भी की जाती है. जहां राजपूत समाज ने शस्त्रों की पूजा कर प्रसाद का वितरण किया. हर क्षेत्र में शस्त्रों की पूजा करने का अलग ही महत्व माना जाता है . इसके चलते आज शस्त्र पूजा की गई.