अजमेर. शहर में राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ की ओर से जिला मुख्यालय पर राज्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने गिरफ्तारी देने का भी प्रयास किया. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो राज्य कर्मचारी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.
अजमेर जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हुए राज्य कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने मार्च माह में काटे गए आधे वेतन के भुगतान की सरकार से मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों में रोष व्याप्त था. इसके अलावा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ की ओर से कर्मचारियों ने गिरफ्तारी देने की भी कोशिश की.
ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिस की जीप में कर्मचारी बैठ गए. हालांकि पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को गिरफ्तार नहीं किया. संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद रत्नों ने बताया कि कोविड-19 के चलते राज्य सरकार ने मार्च माह में कर्मचारियों का आधा वेतन काट दिया था. इसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है.
कर्मचारी लगातार सरकार से काटे गए वेतन की मांग कर रहे थे. इसके अलावा संयुक्त कर्मचारी महासंघ की लंबित मांगों को लेकर भी सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है. इसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. महासंघ के आह्वान पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर राज्य कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन के साथ गिरफ्तारी देने के लिए जमा हुए थे. रतनू ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों को सरकार ने नहीं माना, तो कर्मचारी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.