अजमेर. वार्ड नंबर 1 के वासियों ने पानी के समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि लगातार 2 सालों से वह पानी की समस्या को लेकर परेशान हो रहे हैं. कई बार वार्ड के पार्षद जलदाय विभाग और प्रशासन सभी को इस बारे में ध्यान दिलाया गया, लेकिन अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या पार्षद द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि चुनावी समय में पार्षद द्वारा वायदे तो काफी किए गए थे, लेकिन धरातल पर उन्हें पूरा नहीं किया गया है.
क्षेत्रीय महिला दीपा छबलानी ने जानकारी देते हुए बताया लगातार 2 सालों से पानी को लेकर समस्या का निवारण नहीं हो रहा है. काफी परेशान होने के बाद क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय पर पहुंचे. जलदाय विभाग के खिलाफ रोज दिखाते हुए उन्होंने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद महेंद्र जैन मित्तल द्वारा भी उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है. आखिर वह जाए तो जाए कहां उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग को भी लिखित में कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें- अजमेर: MDS यूनिवर्सिटी VC रिश्वत मामला, कुलपति सहित तीनों आरोपी 10 सितंबर तक ACB रिमांड पर भेजे गए
इसी बात से खफा होकर क्षेत्र के लोगों ने जिला मुख्यालय पर जमकर मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है. जिस पर जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों को उनकी समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पानी की समस्या को पूरा किया जाएगा. वहीं क्षेत्र के लोगों ने कहा किया अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.