अजमेर. नगर निगम के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने हंगामा खड़ा कर दिया. प्रोफेसर ने निगम के मुख्य द्वार पर ही लेटकर अपना विरोध दर्ज करवाया. जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और प्रोफेसर को समझाने की कोशिश करने लगी. वहीं निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी समझाइश के प्रयास किए.
सेवानिवृत्त प्रोफेसर सतपाल पिलानिया ने बताया कि वे एक प्रकरण में शिकायत लेकर निगम के अधिकारी पवन मीणा के पास पहुंचे थे. लेकिन पवन मीणा के द्वारा शिकायत न लेकर उन्हें थप्पड़ मार दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया. बाद में गार्ड को बुलाकर उन्हें धक्का देकर बाहर निकलवा दिया और प्रोफेसर के द्वारा निगम के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. वहीं प्रोफेसर के परिजन भी मौके पर पहुंचे और निगम के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया.
यह भी पढ़ें: अजमेर: हादसा या आत्महत्या... ट्रांसफार्मर से चिपका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
सतपाल पिलानिया नगर निगम के मुख्य द्वार पर हंगामा खड़ा करते हुए अपने परिवार को भी मौके पर बुला लिए. उनका यह ड्रामा देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने कोतवाली थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस के पहुंचने के बाद सतपाल पिलानिया को वहां से रवाना किया गया.