ETV Bharat / city

अजमेर दरगाह में उर्स के मौके पर कोरोना वायरस के दफा होने की भी मांगी जा रही है दुआ - राजस्थान न्यूज़

कोरोना वायरस से दुनिया की हिफाजत के लिए सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर दुआ मांगी गई है. दरगाह में इन दुआओं के साथ मुल्क में बिगड़े हालातों के सुधरने, दिल्ली में हुई हिंसा रुकने और इस दौरान लोगों को हुए नुकसान के लिए उन्हें सब्र देने की दुआ भी की जा रही है.

Ajmer News, मांगी दुआ, corona virus end
अजमेर दरगाह में कोरोना वायरस के दफा होने की दुआ
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:50 AM IST

अजमेर. इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की दहशत है. चीन से फैला ये जानलेवा वायरस कई देशों तक पहुंच चुका है. देश में कोरोना वायरस ना फैले और दुनिया से इस वायरस का खात्मा हो, साथ ही सभी महफूज रहें. इसके लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उर्स के मौके पर दुआ मांगी गई है.

अजमेर दरगाह में कोरोना वायरस के दफा होने की दुआ

वहीं, कहते हैं कि जब इंसान के बस में कुछ नहीं होता तो वो ईश्वर को याद करता है. कोरोना वायरस से दुनिया की हिफाजत के लिए सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर अस्ताने शरीफ में खिदमत के बाद खादिमों ने दुआ की है. दरगाह में खादिम सैयद पीर फकर काजमी ने बताया कि उर्स की हर रस्म के बाद जो दुआ खुद्दाम-ए-ख्वाजा की ओर से की जाती है, उन दुआओं में मुल्क में अमन-चैन और भाईचारा कायम रहने के साथ मुल्क में कोरोना वायरस नहीं आने और पूरी दुनिया से भी कोरोना वायरस दफा हो जाने की दुआ की जा रही है.

पढ़ें: अजमेरः भारी सुरक्षा के बीच दरगाह पहुंचे पाकिस्तानी जायरीन, पेश की चादर

उन्होंने बताया कि दरगाह में 40 आदमी आयतें करीमा पढ़कर भी खुदा से लोगों को कोरोना वायरस से महफूज रखने की दुआ कर रहे हैं. दरगाह में इन दुआओं के साथ मुल्क में बिगड़े हालातों के सुधरने, दिल्ली में हुई हिंसा रुकने और इस दौरान लोगों को हुए नुकसान के लिए उन्हें सब्र देने की दुआ भी की जा रही है. दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज में करोड़ों लोगों का विश्वास है. कहते हैं कि यहां की गई दुआएं बेअसर नहीं होती. उम्मीद है कि ये दुआएं भी ख्वाजा गरीब नवाज तक पहुंचेगी.

अजमेर. इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की दहशत है. चीन से फैला ये जानलेवा वायरस कई देशों तक पहुंच चुका है. देश में कोरोना वायरस ना फैले और दुनिया से इस वायरस का खात्मा हो, साथ ही सभी महफूज रहें. इसके लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उर्स के मौके पर दुआ मांगी गई है.

अजमेर दरगाह में कोरोना वायरस के दफा होने की दुआ

वहीं, कहते हैं कि जब इंसान के बस में कुछ नहीं होता तो वो ईश्वर को याद करता है. कोरोना वायरस से दुनिया की हिफाजत के लिए सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर अस्ताने शरीफ में खिदमत के बाद खादिमों ने दुआ की है. दरगाह में खादिम सैयद पीर फकर काजमी ने बताया कि उर्स की हर रस्म के बाद जो दुआ खुद्दाम-ए-ख्वाजा की ओर से की जाती है, उन दुआओं में मुल्क में अमन-चैन और भाईचारा कायम रहने के साथ मुल्क में कोरोना वायरस नहीं आने और पूरी दुनिया से भी कोरोना वायरस दफा हो जाने की दुआ की जा रही है.

पढ़ें: अजमेरः भारी सुरक्षा के बीच दरगाह पहुंचे पाकिस्तानी जायरीन, पेश की चादर

उन्होंने बताया कि दरगाह में 40 आदमी आयतें करीमा पढ़कर भी खुदा से लोगों को कोरोना वायरस से महफूज रखने की दुआ कर रहे हैं. दरगाह में इन दुआओं के साथ मुल्क में बिगड़े हालातों के सुधरने, दिल्ली में हुई हिंसा रुकने और इस दौरान लोगों को हुए नुकसान के लिए उन्हें सब्र देने की दुआ भी की जा रही है. दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज में करोड़ों लोगों का विश्वास है. कहते हैं कि यहां की गई दुआएं बेअसर नहीं होती. उम्मीद है कि ये दुआएं भी ख्वाजा गरीब नवाज तक पहुंचेगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.