अजमेर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू का कुछ लोग खुलकर उल्लघंन कर रहे हैं. जिसके कारण जहां-तहां लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है. ऐसे में सख्ती के लिए अब कर्फ्यू ग्रस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ड्रोन से निगरानी करनी शुरु कर दी है.
सदर कोतवाली थाना पुलिस प्रभारी शमशेर सिंह के निर्देशन पर पुलिस जवानों ने रविवार को कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र नया बाजार राजकीय संग्रहालय के बाहर लोगों पर ड्रोन के जरिए निगरानी रखी. इस दौरान सकरी गलियों और मकानों की छतों पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर लोगों पर कार्रवाई की गई. साथ ही पुलिस के जवान ऐसे लोगों पर लगातार नजर रख कर कार्रवाई में जुटे हैं.
पढ़ेंः COVID-19: अजमेर में 11 कोरोना पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा 123
वहीं, दरगाह थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस ने जबरदस्त सेंध लगाइ है. जिसके चलते पिछले लंबे समय से दरगाह थाना क्षेत्र, गंज कोतवाली और क्लॉक टावर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है. साथ ही दरगाह इलाके का मोची मोहल्ले से सार्वधिक संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके देखते हुए पुलिस ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.