अजमेर. आर्थिक तंगी के बीच आम जनता को ऋण दिलाने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले कॉल सेंटर पर देर रात को जयपुर टीम सहित अजमेर जिला पुलिस ने दबीश दी. इस दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही कई लोगों को हिरासत में लिया. इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार देर रात को पुलिस उपाधीक्षक उत्तर, प्रियंका रघुवंशी के साथ ही जयपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल संजय डांगी की सूचना पर एडीए के नजदीक अपार्टमेंट के चोटी पर दबिश दी गई. जहां, ग्लोबल फाइनेंस कंपनी के नाम से कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था और इसी दौरान आम जनता को गुमराह कर उनसे धोखाधड़ी की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने कॉल सेंटर से लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर सहित सभी दस्तावेज जब्त कर लिया और मुख्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत ने की कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा, वैक्सीनेशन साइटों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
साथ ही कॉल सेंटर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को शुक्रवार सुबह 11 बजे सिविल लाइन थाने बुलाया गया है, जिनसे पूछताछ की जानी है इस मामले में जिला पुलिस की ओर से अब तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई. इस मामले का खुलासा जल्द ही पुलिस की ओर से किया जाएगा.
गुमराह करके लेते थे जानकारी
सूत्रों के मुताबिक फर्जी फाइनेंस कंपनी में कॉल सेंटर की आड़ में लोगों से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है. गिरोह के सदस्य खुद ही अपने कॉल सेंटर में बैठे एजेंटों के माध्यम से लोगों को फोन पर उनसे क्रेडिट कार्ड, बैंक में डाटा और गोपनीय जानकारी ले लेते थे. गोपनीय जानकारी हासिल करने के बाद गिरोह के सदस्य गेटवे के माध्यम से किरदारों के रुपए ट्रांसफर कर उन्हें नगदी प्राप्त कर लेते थे.
यह भी पढ़ेंः युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21: जोधपुर एयरबेस पर पहुंचे CDS जनरल बिपिन रावत, फ्रांस और भारत के वायु सैनिकों से की मुलाकात
लैपटॉप कंप्यूटर और फाइलें जब्त
पुलिस टीम ने कार्रवाई में बड़ी संख्या में यहां से लैपटॉप, कंप्यूटर, दस्तावेज और फाइलों को भी जब्त किया है. हालांकि मामले में आला अधिकारियों ने कोई भी खुलासा करने से फिलहाल इंकार किया है.