ETV Bharat / city

अजमेर: पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर, 125 ग्राम चरस बरामद - rajasthan news

अजमेर में पुलिस ने दो युवकों के पास से 125 ग्राम चरस बरामद किया है. पुलिस ने दोनों युवकों को देर रात गश्त के दौरान रोक कर पूछताछ की. जिसके बाद दोनों युवकों के पास से 125 ग्राम चरस पुलिस को बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

rajasthan news, अजमेर की खबर
पुलिस ने अजमेर में दो आरोपियों को 125 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 1:28 PM IST

अजमेर. सिविल थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात गश्त के दौरान स्कूटर सवार दो युवकों को घुघरा रोड स्तिथ टांक ग्लोबल स्कूल के समीप रोका. यहां तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से 125 ग्राम चरस जब्त की गई. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने किसी भी तरह का कोई भी उचित जवाब नहीं दिया. जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

बता दें कि प्रकरण में अनुसंधान क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी दिनेश कुमावत की ओर से किया जा रहा है. वहीं, सिविल लाइन थाना प्रभारी रवीश कुमार सांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार देर रात गश्त के दौरान घुघरा रोड़ पर स्कूटर सवार पीली खान निवासी सद्दाम और प्रताप नगर निवासी गोपाल टेलर को रोका गया.

पुलिस ने अजमेर में दो आरोपियों को 125 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

जिसके बाद उनकी तलाशी के दौरान सद्दाम से 45 ग्राम और गोपाल से 75 ग्राम चरस को बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास पहले से ही थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है कि तस्करी में कौन-कौन शामिल है. उस पर भी पुलिस की ओर से निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ें- अजमेर: केकड़ी में नर्सेज का काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले भी लोहाखान क्षेत्र में एमडी ड्रग की सप्लाई होने के बड़े मामले सामने आए थे. जिसके बाद एक बार फिर 125 ग्राम चरस सहित पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मुख्य तस्कर की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि सद्दाम और गोपाल मादक पदार्थ की तस्करी में सप्लाई करने का काम करते हैं.

अजमेर. सिविल थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात गश्त के दौरान स्कूटर सवार दो युवकों को घुघरा रोड स्तिथ टांक ग्लोबल स्कूल के समीप रोका. यहां तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से 125 ग्राम चरस जब्त की गई. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने किसी भी तरह का कोई भी उचित जवाब नहीं दिया. जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

बता दें कि प्रकरण में अनुसंधान क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी दिनेश कुमावत की ओर से किया जा रहा है. वहीं, सिविल लाइन थाना प्रभारी रवीश कुमार सांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार देर रात गश्त के दौरान घुघरा रोड़ पर स्कूटर सवार पीली खान निवासी सद्दाम और प्रताप नगर निवासी गोपाल टेलर को रोका गया.

पुलिस ने अजमेर में दो आरोपियों को 125 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

जिसके बाद उनकी तलाशी के दौरान सद्दाम से 45 ग्राम और गोपाल से 75 ग्राम चरस को बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास पहले से ही थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है कि तस्करी में कौन-कौन शामिल है. उस पर भी पुलिस की ओर से निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ें- अजमेर: केकड़ी में नर्सेज का काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले भी लोहाखान क्षेत्र में एमडी ड्रग की सप्लाई होने के बड़े मामले सामने आए थे. जिसके बाद एक बार फिर 125 ग्राम चरस सहित पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मुख्य तस्कर की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि सद्दाम और गोपाल मादक पदार्थ की तस्करी में सप्लाई करने का काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.