अजमेर. जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिहायशी कॉलोनी में कबाड़ी का माल खरीदने के बहाने रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. जिसके चलते किशनगंज थाना पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी राजमणि सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही सभी आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया.
मामले की जानकारी देते हुए अजमेर उत्तर उपाधीक्षक डॉ प्रियंका ने बताया कि उत्तर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद अजमेर सिटी टीम गठित कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इस निर्देश के बाद किशनगढ़ थाना पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों पर नजर रखी. जिसमे से एक आरोपी को पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसके दो साथी रणजीत सिंह और लक्ष्मण को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नामांकन भरने के लिए पहुंचे जयपुर
बता दें कि आरोपियों ने पूछताछ में 1 दर्जन से अधिक वारदात करना भी कबूला है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायालय ने रिमांड पर सौंपा है. वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.