अजमेर. शहर की अलवर गेट थाना पुलिस को अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के शातिर सदस्य को दबोचने में कामयाबी मिली है. शातिर ठग हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है. आरोपी से फिलहाल पुलिस गहनता से पूछताछ की जा रही है.
यह था पूरा मामला
अलवर गेट थाने के उपनिरीक्षक दातार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त 2019 में गांधीनगर नाका मदार निवासी पीड़ित अंकुर दत्ता ने पुलिस को ठगी की रिपोर्ट दी थी. इस संबंध में जांच करके पाकिस्तानी नागरिक सहित 3 लोगों को अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं गुरुवार एक अन्य आरोपी रामचरण उर्फ राजा तिवारी निवासी फरीदाबाद को दबोच लिया है.
परिवादी ने थाने में रिपोर्ट के जरिए जानकारी दी थी कि 7 अगस्त, 2019 को सुनीता नाम से दत्ता के पास फोन आया. जिसपर उसने एक विदेशी कंपनी का नाम लेते हुए कहा कि वह इंडिया में बिजनेस करना चाहती है. इसके बाद 21 अगस्त 2019 को दत्ता के पास मुंबई एयरपोर्ट से किसी धीरज कुमार का फोन आया. उसने स्वयं को कस्टम डिपार्टमेंट का बताते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी ने सुनीता को पकड़ा है. जिसके पास 80 लाख रुपये की ज्वेलरी और 71 लाख का डीडी है , इसके अलावा वह इंडिया में किसी को भी नहीं जानती है.
पढ़ेंः साइबर अपराधियों का हनुमानगढ़ पुलिस को चैलेंज, पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक
दत्ता को फर्जी कस्टम अधिकारी ने कहा कि कस्टम ड्यूटी आपको जमा करानी है, क्योंकि मैडम सुनीता के पास केवल 34 हजार नगद हैं. अभी 36 हजार 500 रुपये और जमा कराने होंगे. इस रकम को दत्ता के द्वारा जमा करवा दी गई. इसके बाद धीरज कुमार का एक बार फिर फोन आया तो उसने कहा कि सुनीता 71 लाख रुपये का डीडी भी साथ में कैरी कर रही है, जिसको लेकर आपको 98 हजार रुपये और जमा कराने पड़ेंगे. फर्जी अधिकारी ने कहा कि सुनीता अमेरिकन बैंक से ऑथराइजेशन लेटर लाना भूल गई है, जिसपर अंकुर दत्ता ने यह पैसे जमा करवा दिए. रिपोर्ट में अंकुर ने बताया कि उसे लगा कि सुनीता दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचकर रकम को चुका देगी. लेकिन, जब एक बार फिर फोन आया और 1 लाख 80 हजार रुपए जमा कराने के लिए कहा गया तब अहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो रहा है.
अंकुर दत्ता ने अलवर गेट थाने में 27 अगस्त 2019 को मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जिस पर पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. इसमें चौथा आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रामचरण से पूछताछ की जा रही है.