अजमेर. जिले में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में कवी शहनाज हिंदुस्तानी अपने परिवार के साथ दरगाह पहुंचे. मखमली चादर और फूल पेश किए. उन्हें दरगाह के खादिम सैयद शाकिर अली चिश्ती ने जियारत कराई. कवी शहनाज हिंदुस्तानी के साथ समाज सेवी बाबू डिक्सवाले, समाज सेवी रियाज अहमद मंसूरी, समाज सेवी फरीद बन्दूकिया, मनोज जटिया, रेमश चन्द पहाड़गंज, हरीश कुमार और सूरज आदि मौजूद रहे.
जियारत के बाद कवी ने बताया कि गुजरात नगर चुनाव और दिल्ली में हुए MCD के उपचनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत हासील होने की खुशी पर ख्वाजा साहब की दरगाह में शुकराना अदा करने आए हैं.
यह भी पढ़ें- 14 करोड़ की जीएसटी चोरी करने वाले कबाड़ व्यापारी पर सीजीएसटी की कार्रवाई, गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि 70 से ज्यादा सभाए, 5 रोड शो किए जिसमें अरविंद केजरीवाल का रोड शो भी जबरदस्त भीड़ के साथ देखने को मिला. यह शहनाज हिन्दुतानी के प्रचार का नतीजा ही था, जो गुजरात चुनाव में शानदार जीत हासिल की है.