अजमेर. जिले में हैड कांस्टेबल को पदोन्नति का तोहफा मिलने जा रहा है. बता दें कि अजमेर रेंज आईजी संजीव कुमार नर्जरी के नेतृत्व में करीब 600 हैड कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट लिया गया. शनिवार सुबह 6 बजे से ही फिजिकल टेस्ट से संबंधित परीक्षा की कवायद शुरू की जा चुकी थी. जिसमें दौड़, परेड, फुटप्रिंट उठाने जैसे कई तथ्यों पर जवानों का फिजिकल टेस्ट हुआ. साथ ही सुबह से ही पुलिस के आला-अधिकारी भी मौजूद रहे. अजमेर रेंज आईजी संजीव कुमार नर्जरी के साथ-साथ चारों जिलों के पुलिस अधीक्षक परीक्षा स्थल पर मौजूद रहे. जिनकी निगरानी में परीक्षा हुई.
यह भी पढ़ें- अजमेरः सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जुम्मे की नमाज का समय में हुआ बदलाव
आईजी संजीव कुमार ने बताया कि एक महीने पहले लिखित परीक्षा हुई थी, जिसमें पास हुए हैड कांस्टेबल का शनिवार को फिजिकल टेस्ट हुआ. जिसमें लगभग 150 पदों के लिए 600 हैड कांस्टेबल अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. आईजी ने बताया कि अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, नागौर में यह सभी जवान कार्यरत है.