अजमेर. शहर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना से बचाव को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत प्रतिदिन बस स्टैंड को सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के निर्देश जारी किए गए है. इसके अलावा यात्रियों को बिना मास्क के बस नही बैठने देने के भी निर्देश जारी हुए है. गाइडलाइन के अनुसार अन्य राज्यों से आने वाली बसों के यात्रियों को कोरोना जांच रिपोर्ट साथ रखनी होगी.
अजमेर रोडवेज प्रबंधक (प्रशासन) अशोक कुमार भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रोडवेज बस स्टैंड पर समय समय पर कोरोना से बचाव के लिए एलान करवाया जा रहा है. भारद्वाज ने बताया कि बस स्टैंड, टिकट खिड़कियों और दुकानों पर मास्क लगवाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए टीमें बनाई गई है.
उन्होंने बताया कि बस स्टैंड से अजमेर और अजयमेरु डिपो का 100 फीसदी संचालन किया जा रहा है, इस कारण रोडवेज में स्टाफ की कमी है. सीमित स्टाफ की वजह से गाइडलाइन की पालना करवाने में उतना कार्य नहीं हो पा रहा है, जितनी आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि कोरोना का इलाज की पालना नहीं करने वाले लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं.
बता दें कि कोरोना महामारी को एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन हालात पहले से भी ज्यादा बिगड़ते दिख रहे है. मार्च माह में 4 मरीज गत वर्ष मिले थे, इस बार 260 मरीज अभी तक सामने आ चुके है. बस स्टैंड पर लोग लापरवाही करते साफ नजर आ रहे है. कई लोग बिना मास्क घूम रहे है तो टिकट खिड़कियों और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना लोग नहीं कर रहे. कोरोना का संकट ऐसी लापरवाही से ओर गहरा रहा है. इसलिए आवश्यक है कि लोग स्वयं कोरोना से बचाव के लिए जरूरी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को धोने का क्रम जारी रखे.