अजमेर. जिले के कड़क्का चौक मुस्लिम मोहल्ले में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, मुस्लिम मोची मोहल्ले में 200 साल पुराना बरगद के पेड़ का एक हिस्सा अचानक एक मकान पर आ गिरा, जिसके चलते पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया.
बरगद के पेड़ पर मधुमक्खियों का छता भी लगा था, जिसके चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, मामले की सूचना पर राहत और बचाव कार्य के लिए नगर निगम की टीम के साथ पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. यहां पेड़ को व्यवस्थित करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी सुचारू किया गया.
इस दौरान पेड़ के नीचे गिरने से मकान को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. साथ ही बिजली की व्यवस्था भी ठप कर दी गई. गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई भी पेड़ के पास मौजूद नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को सुचारु करने की कवायद की जा रही है.
मकान मालकिन संपत्ति देवी और उनके परिवार के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसों पुराना पेड़ उनके मकान के नजदीक लगा था. इस पेड़ का एक हिस्सा मकान पर अचानक तब गिरा, जब बच्चे कमरे में टीवी देख रहे थे. हालांकि हादसा होते ही बच्चों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई बड़ी बात नहीं हुई है. वहीं, नगर निगम प्रशासन व्यवस्था को सुचारु करने में जुटा हुआ है.