अजमेर. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव को लेकर मतगणना संपन्न हो गई है. जिला परिषद की 32 वालों में से 20 वार्ड बीजेपी के खाते में गए हैं, जबकि कांग्रेस को 12 वार्डों में ही जीत हासिल हुई है. वहीं 11 पंचायत समितियों में श्रीनगर और सरवाड़ पंचायत समिति में कांग्रेस बहुत ही करीबी अंतर से जीती है. शेष 9 पंचायत समितियों में भाजपा ने अपना परचम लहराया है.
बात करें जिला परिषद के 32 वार्डों के चुनाव परिणाम की, तो गत वर्ष की तुलना में कांग्रेस को 3 सीटों का इजाफा हुआ है. जबकि भाजपा को 1 सीट का नुकसान झेलना पड़ा है. जिला परिषद के 32 वार्डों में से 20 वार्ड बीजेपी ने जीते हैं. सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी 12 वार्डों में ही सिमट गई है. भाजपा की बात करें तो जिला प्रमुख के मुख्य दावेदार पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, श्रवण सिंह रावत, पूर्व प्रधान दिलीप पचार जीते हैं. बहुमत मिलने के बाद भी दावेदारों की जिला प्रमुख तक की डगर आसान नहीं है. बीजेपी में दावेदारों ने जीते जिला परिषद सदस्यों की पहले ही बड़े बंदी कर रखी है, जबकि कांग्रेस बहुमत से काफी दूर है. माना जा रहा है कि बीजेपी के कुछ दावेदार कांग्रेस से समर्थन लेकर जिला प्रमुख बनने की जद्दोजहद करेंगे. 10 दिसंबर को जिला प्रमुख के चुनाव होने हैं.
जिला परिषद सदस्य के चुनाव में ये जीते
वार्ड 1 से बीजेपी से महेंद्र सिंह मझेवला, वार्ड 2 से बीजेपी से पुखराज पहाड़िया, वार्ड 3 से बीजेपी से दिलीप पचार, वार्ड 4 से कांग्रेस से परमेश्वरी देवी, वार्ड 5 से कांग्रेस से पांची, वार्ड 6 से कांग्रेस से अमृता, वार्ड 7 से बीजेपी से राजेंद्र प्रसाद बागड़ी, वार्ड 8 से बीजेपी से रुकमा देवी, वार्ड 9 से बीजेपी से कैलाश तडदिया, वार्ड 10 में कांग्रेस से साबरा बानो, वार्ड 11 से बीजेपी से दिनेश टाक, वार्ड 12 से कांग्रेस से काली देवी, वार्ड 13 से बीजेपी की संजू देवी, वार्ड 14 से बीजेपी से सुशील कंवर पलाड़ा, वार्ड 15 कांग्रेस से कांता देवी, वार्ड 16 से कांग्रेस से मंजू देवी, व्हाट्सएप रा में बीजेपी से हंगामी लाल, वार्ड 18 में बीजेपी से खुशीराम, वार्ड 19 में कांग्रेसी रोहित कुमार, वार्ड 20 में बीजेपी से सीताराम, वार्ड किस में बीजेपी से इंदिरा, वार्ड 22 में कांग्रेस से सुरज्ञान, वार्ड 23 में बीजेपी से नाथूलाल, वार्ड 24 में कांग्रेस से जगदीश चौधरी, वार्ड 25 में बीजेपी से गणेश, वार्ड 26 में बीजेपी से सुमन कंवर, वार्ड 27 में बीजेपी से गौरा देवी, वार्ड 28 में बीजेपी से गीता देवी, वार्ड 29 में कांग्रेस से किरण रायपुरिया, वार्ड 30 से बीजेपी से श्रवण सिंह रावत, वार्ड 31 से बीजेपी से शिवराज भील, वार्ड 32 में कांग्रेसी श्री लाल गुर्जर जीते हैं.
यह भी पढ़ें- कॉलेज प्रबंधन को सुप्रीम कोर्ट की लताड़, कहा- छात्रा को दें 10 लाख रुपये मुआवजा
जिले की 11 पंचायत समितियों के परिणाम पर गौर करें, तो कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. हालांकि सरवाड़ और श्रीनगर पंचायत समिति में बहुत ही करीबी अंतर से कांग्रेस में जीत हासिल की है. वहीं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के गृह क्षेत्र सावर और केकड़ी में भाजपा ने परचम लहराया है. इधर मसूदा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक राकेश पारीक भी क्षेत्र में कांग्रेस को नहीं जीता पाए. भिनाय, मसूदा पंचायत समिति में भी भाजपा ने जीत करवाई है। इधर अजमेर ग्रामीण में कांग्रेस से पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर और उनकी बहू बुशरा नूर पंचायत समिति सदस्य का चुनाव तो जीत गई है, लेकिन प्रधान बनने का सपना टूट गया है. पीसांगन, किशनगढ़, अराई, जवाजा में भाजपा ने परचम लहराया है. 11 पंचायत समितियों में कांग्रेस को दो और भाजपा को 9 पंचायत समितियों में जीत हासिल हुई है. बता दें कि पीसांगन पंचायत समिति के वार्ड नंबर 14 से राजस्थान के शासन सचिव निरंजन आर्य की बहन निर्मला डांगी ने बड़ी जीत हासिल की है.
11 पंचायत समितियों में यह रहे चुनाव के परिणाम
- पीसांगन में कांग्रेस 5 बीजेपी 10 निर्दलीय 4
- अजमेर ग्रामीण में कांग्रेस 13, बीजेपी 17, निर्दलीय 5
- सरवाड़ में कांग्रेस 8 और बीजेपी 7
- सावर में कांग्रेस और बीजेपी 7
- मसूदा से कांग्रेस और बीजेपी 10 निर्दलीय एक
- किशनगढ़ से कांग्रेस 3 बीजेपी 16
- अराई से कांग्रेस 4 बीजेपी 10 निर्दलीय 3
- श्रीनगर में कांग्रेस 11 बीजेपी 10
- केकड़ी से कांग्रेस 6 बीजेपी 8 निर्दलीय 1
- जवाजा में कांग्रेस एक बीजेपी 15 निर्दलीय 2
- भिनाय में कांग्रेस 6 बीजेपी 12 निर्दलीय 1
जिले में सावर और अजमेर ग्रामीण की नवगठित पंचायत समितियों में भाजपा ने जीत दर्ज करवाई है. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुए हैं. जिला प्रमुख के लिए 10 दिसंबर को जिला परिषद में चुनाव होंगे.
झालावाड़ के बकानी पंचायत समिति भाजपा का शानदार प्रदर्शन
झालावाड़ के बकानी पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. बकानी पंचायत समिति की 17 में से 14 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस के खाते में महज 3 सीटें आई हैं.
बकानी पंचायत समिति के परिणाम
- वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के अर्जुन सिंह ने 160 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 2 से बीजेपी की राधाबाई 108 वोटों से जीती
- वार्ड नंबर 3 से बीजेपी के मोतीलाल 502 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 4 से बीजेपी की इंदिरा कुमारी लोधा 752 वोटों से जीती
- वार्ड नंबर 5 से बीजेपी की केसर बाई 871 वोटों से जीती
- वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के नवनीत 1 वोट से जीते
- वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के विजयानंद 122 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 8 से बीजेपी की सीमा बाई 269 वोटों से जीती
- वार्ड नंबर 9 से बीजेपी की सजन बाई 8 वोटों से जीती
- वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस के रामगोपाल 139 वोटों से जीते
- वार्ड नम्बर 11 से कांग्रेस के अशोक 611 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 12 से बीजेपी की कंचन बाई 359 वोटों से जीती
- वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के मांगीलाल 270 वोटों से जीते
- वार्ड नम्बर 14 से बीजेपी के शिवनारायण 316 वोटों से जीते वार्ड नंबर 15 से बीजेपी की दुर्गाबाई 410 वोटों से जीती
- वार्ड नंबर 16 से बीजेपी के कालूलाल 429 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 17 से बीजेपी के देवराज 655 वोटों से जीते