ETV Bharat / city

RPSC: सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा की शेष 3 विषयों की उत्तर कुंजिया जारी, 17 जून तक दर्ज कर सकते हैं ऑनलाइन आपत्ति - Online objection for Assistant professor exam from 15th June

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा 2021 के तीन विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी इन पर आपत्ति 15 से 17 जून तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकते (Online objection on answer sheet of Assistant Professor exam) हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी देना होगा.

Online objection on answer sheet of Assistant Professor exam from 15th June
शेष 3 विषयों की उत्तर कुंजिया जारी, 17 जून तक दर्ज कर सकते हैं ऑनलाइन आपत्ति
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 10:59 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 12:41 AM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2021 के विभिन्न विषयों में से तीन विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. पूर्व में आयोग ने 10 जून को 11 विषयों की उत्तर कुंजी जारी की थी. अभ्यर्थी 15 से 17 जून तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते (Online objection for Assistant professor exam from 15th June) हैं.

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि Obstetrics & Gynaecology (B.S), T.B & chest (B.S) and Cardiology (S.S) की मॉडल उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. किसी भी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तर कुंजी के ऊपर कोई आपत्ति हो, तो निर्धारित शुल्क के साथ 15 से 17 जून को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है. आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही करनी होगी. आपत्ति प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. आवश्यक प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

पढ़ें: NEET UG 2022 : ऑनलाइन आवेदन में गलतियां कर चुके Students को अब सता रही ये चिंता...

आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया एवं शुल्क: आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर recruitment-portal का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र किओस्क या पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकता है.

पढ़ें: जेईई मेन 2022 : जून सेशन के ऑनलाइन आवेदन खत्म, बच्चों की मांग- स्टेट बदलने के ऑप्शन के साथ खुले करेक्शन विंडो

आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 15 से 17 जून को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध है. निर्धारित समय अवधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2021 के विभिन्न विषयों में से तीन विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. पूर्व में आयोग ने 10 जून को 11 विषयों की उत्तर कुंजी जारी की थी. अभ्यर्थी 15 से 17 जून तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते (Online objection for Assistant professor exam from 15th June) हैं.

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि Obstetrics & Gynaecology (B.S), T.B & chest (B.S) and Cardiology (S.S) की मॉडल उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. किसी भी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तर कुंजी के ऊपर कोई आपत्ति हो, तो निर्धारित शुल्क के साथ 15 से 17 जून को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है. आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही करनी होगी. आपत्ति प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. आवश्यक प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

पढ़ें: NEET UG 2022 : ऑनलाइन आवेदन में गलतियां कर चुके Students को अब सता रही ये चिंता...

आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया एवं शुल्क: आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर recruitment-portal का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र किओस्क या पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकता है.

पढ़ें: जेईई मेन 2022 : जून सेशन के ऑनलाइन आवेदन खत्म, बच्चों की मांग- स्टेट बदलने के ऑप्शन के साथ खुले करेक्शन विंडो

आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 15 से 17 जून को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध है. निर्धारित समय अवधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी.

Last Updated : Jun 15, 2022, 12:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.