अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है (10th And 12th Rajasthan Board Exam 2023). बोर्ड के मुताबिक स्टूडेन्ट्स स्कूलों के माध्यम से ही आवेदन कर पाएंगे. बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि विद्यालय बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर Login करके आवेदन पत्र भर पाएंगे.
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड ने वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए (Rajasthan Board Exam 2023) परीक्षा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है. परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपए और स्वंय पाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपए निर्धारित है. प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 प्रति विषय अलग से देने होंगे साथ ही विशेष आवश्यकता वाले छात्र ( CWSN ) दृष्टिबाधित परीक्षार्थी, दिव्यांग परीक्षार्थी तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र एवं पुत्रियों और पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है लेकिन इन्हें टोकन शुल्क 50 रुपए जमा कराना होगा.
कैसे करें आवेदन: चौधरी ने बताया कि विद्यालयों की ओर से बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर के आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे. नियमित परीक्षार्थियों के विद्यालय और स्वयंपाठी परीक्षार्थी निकटतम अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन पत्र अग्रेषित करवा सकेंगे. निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाईन आवेदन से पूर्व बोर्ड का सम्बद्धता शुल्क जमा करवाना आवश्यक होगा। इसके अभाव में ऑनलाईन आवेदन हेतु लॉगिन नहीं किया जा सकेगा.
पढ़ें-RBSE: 10वीं का रिजल्ट, 82.89% रहा परिणाम...बेटियों ने मारी बाजी
पात्रता प्रमाण पत्र: चौधरी ने बताया कि परीक्षा आवेदन करने वाले अन्य बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों को राजस्थान बोर्ड से पात्रता प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है (Rajasthan Board Main Exam 2023). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली और राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड जयपुर सहित देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों के शाला प्रधान ऑनलाइन पात्रता प्रमाण पत्र निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार पूर्ति कर एवं चालान से शुल्क जमा करवाकर ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. पात्रता प्रमाण पत्र के क्रमांक का सही सही उल्लेख आवेदन पत्र पर करने के बाद ही आवेदन पत्र भरा जा सकेगा.
दिक्कत होने पर यहां करें सम्पर्क: विद्यालयों की ओर से परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन ही भरे जा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने संबंधी जानकारी के लिए बोर्ड कंट्रोल रूम नंबर 0145-2632866, 2632867 और 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है.