ETV Bharat / city

अजमेर : कार चालक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला, एक की मौत - जेएलएन अस्पताल

अजमेर में रविवार को एक सड़क हादसा हो गया. इस दौरान एक कार चालक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचल दिया, जिसके कारण एक भाई की मौत हो गई. वहीं, दूसरे भाई का जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है. फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Ajmer road accident
अजमेर में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 2:52 PM IST

अजमेर. जिले में रविवार को पुष्कर रोड पर सड़क हादसा हो गया. चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी और उस पर सवार दो भाइयों को कुचल दिया. इससे छोटे भाई की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बड़ा भाई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

अजमेर में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

पूर्व पार्षद कमल बैरवा ने बताया कि अंकित रानीवाल और उसका छोटा भाई दोनों बाइक पर सवार होकर कोटडा स्थित मकान पर आ रहे थे. सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार के भी आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस की सहायता से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां छोटे भाई देव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अंकित का फिलहाल उपचार चल रहा है.

पढ़ें- आरबीएसईः दसवीं और बारहवीं कक्षा के मॉडल पेपर जारी, पांचवे भाग में 2-2 होंगे विकल्प

बैरवा ने बताया कि 1 माह पहले ही मृतक देव के पिता दिनेश बैरवा का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया था. अब देव की मौत के बाद परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट गया है. क्रिश्चयनगंज थाने के एएसआई राजेंद्र ने बताया कि कार चालक की लापरवाही से ये हादसा घटित हुआ है. चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मृतक देव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, उसके बड़े भाई अंकित का अस्पताल में इलाज जारी है. उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया है. साथ ही कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है.

अजमेर. जिले में रविवार को पुष्कर रोड पर सड़क हादसा हो गया. चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी और उस पर सवार दो भाइयों को कुचल दिया. इससे छोटे भाई की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बड़ा भाई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

अजमेर में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

पूर्व पार्षद कमल बैरवा ने बताया कि अंकित रानीवाल और उसका छोटा भाई दोनों बाइक पर सवार होकर कोटडा स्थित मकान पर आ रहे थे. सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार के भी आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस की सहायता से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां छोटे भाई देव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अंकित का फिलहाल उपचार चल रहा है.

पढ़ें- आरबीएसईः दसवीं और बारहवीं कक्षा के मॉडल पेपर जारी, पांचवे भाग में 2-2 होंगे विकल्प

बैरवा ने बताया कि 1 माह पहले ही मृतक देव के पिता दिनेश बैरवा का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया था. अब देव की मौत के बाद परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट गया है. क्रिश्चयनगंज थाने के एएसआई राजेंद्र ने बताया कि कार चालक की लापरवाही से ये हादसा घटित हुआ है. चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मृतक देव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, उसके बड़े भाई अंकित का अस्पताल में इलाज जारी है. उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया है. साथ ही कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.