ETV Bharat / city

अजमेर में तेल के पीपे से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर लगा जाम - तेल के पीपे से भरी पिकअप

अजमेर के पुष्कर घाटी में तेल के पीपे ले जा रही पिकअप का टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलट गई. इसके चलते पीपे सड़क पर गिर गया और उसमें से तेल बहने लगा. वहीं पिकअप पलटने के बाद यातायात जाम हो गया. इसके बाद पिकअप को क्रेन से सीधा करने के बाद यातायात को सुचारू किया गया है.

Ajmer news, pickup overturned, Oil-filled pickup
अजमेर में तेल के पीपे से भरी पिकअप पलटी
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:47 AM IST

अजमेर. पुष्कर घाटी नौसर में तेल के पीपे ले जा रही पिकअप का टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलट गई. पीपे सड़क पर गिर गया और उसमें से तेल बह निकला, जिससे स्लिप होकर कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो गए. वहीं पिकअप पलटने के बाद यातायात जाम हो गया. इसके बाद पिकअप को क्रेन से सीधा करने के बाद यातायात को सुचारू किया गया है.

अजमेर में तेल के पीपे से भरी पिकअप पलटी

पुष्कर घाटी नौसर में पिकअप तेल के पीपे लेकर जा रही थी, जहां अचानक तेज धमाके से पिकअप के टायर के चिथड़े उड़ गया और उसमें पिकअप बेकाबू होकर घाटी पर ही पलटा खा गई है. पिकअप में लोड हुए तेल के पीपे सड़क पर गिर गए कई पीढ़ियों से तेल भी बह निकला.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने किए 19 RAS अधिकारियों के तबादले, 2 APO...देखिए सूची

पुलिस ने क्रेन से पिकअप को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया. इस दौरान लोग धूप में परेशान होते हो रहे. उधर मौका पाकर कई लोग तेल के पीपे ले गए. बाद में पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला. वहीं सड़क पर गिरे तेल के चलते कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो गए हैं. सूचना मिलने पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तेल पर मिट्टी डलवाई.

अजमेर. पुष्कर घाटी नौसर में तेल के पीपे ले जा रही पिकअप का टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलट गई. पीपे सड़क पर गिर गया और उसमें से तेल बह निकला, जिससे स्लिप होकर कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो गए. वहीं पिकअप पलटने के बाद यातायात जाम हो गया. इसके बाद पिकअप को क्रेन से सीधा करने के बाद यातायात को सुचारू किया गया है.

अजमेर में तेल के पीपे से भरी पिकअप पलटी

पुष्कर घाटी नौसर में पिकअप तेल के पीपे लेकर जा रही थी, जहां अचानक तेज धमाके से पिकअप के टायर के चिथड़े उड़ गया और उसमें पिकअप बेकाबू होकर घाटी पर ही पलटा खा गई है. पिकअप में लोड हुए तेल के पीपे सड़क पर गिर गए कई पीढ़ियों से तेल भी बह निकला.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने किए 19 RAS अधिकारियों के तबादले, 2 APO...देखिए सूची

पुलिस ने क्रेन से पिकअप को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया. इस दौरान लोग धूप में परेशान होते हो रहे. उधर मौका पाकर कई लोग तेल के पीपे ले गए. बाद में पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला. वहीं सड़क पर गिरे तेल के चलते कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो गए हैं. सूचना मिलने पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तेल पर मिट्टी डलवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.