अजमेर. एक और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मना रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के अग्रिम संगठन यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने इसे बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. शहर के जीसीए चौराहे पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से पीएम के जन्मदिन पर पानी पताशे बेचे.
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के एनएसयूआई यूआई इकाई ने कॉलेज के बाहर लामबंद होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर कॉलेज के बाहर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से पानी पताशे बेचे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बन गई है. उच्च शिक्षा और प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने के बाद भी युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, बल्कि कोरोना काल में युवा बेरोजगार हो रहे हैं. इंजीनियरिंग, पीएचडी और उच्च शिक्षा प्राप्त युवा पानी पताशे, पकोड़े बेचने के साथ और छोटा-मोटा व्यवसाय करने को मजबूर हैं. कई युवा रोजगार न मिलने से गलत कदम उठा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस के रूप में
एनएसयूआई के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फरहान ने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस मनाते हुए उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए सांकेतिक रूप से पानी पताशे बेचकर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश में बेरोजगारी दूर करने के प्रयास करने चाहिए जिससे लोगों को रोजगार मिल सके.