अजमेर. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने समस्त कॉलेज और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में दाखिले की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर लामबन्द हुए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद कुलपति से मिलकर प्रवेश की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने 11 अगस्त प्रवेश की तिथि घोषित की थी. इस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है.
अपनी मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता एमडीएसयू के मुख्य द्वार पर एकत्रित हो गए. जहां उन्होंने दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता एमडीएसयू कुलपति प्रोफेसर आरके सिंह से मिले. जहां उन्होंने विद्यार्थियों के हित और कोरोना महामारी को देखते समस्त कॉलेज और एमडीएसयू में प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग की है.
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि प्रवेश की तिथि 11 अगस्त घोषित की गई थी. कई विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं. इससे उनका एक वर्ष बर्बाद हो जाता है. कोरोना महामारी के चलते कई विद्यार्थी अपने दस्तावेज और मार्कशीट नहीं जुटा पाए है. इस कारण वह आवेदन करने से वंचित हो गए हैं. ऐसे में आवेदन से वंचित विद्यार्थियों को राहत देने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलपति से दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में 11 लोगों की मौत का मामला, एकमात्र जिंदा बचे सदस्य ने किए चौंकाने वाले खुलासे
कुलपति प्रो. आरके सिंह ने विद्यार्थियों की मांग को जायज मानते हुए दाखिले के लिए प्रवेश की तिथि बढ़ाने को लेकर फोन से उच्च शिक्षा निदेशक से चर्चा की है. साथ ही दाखिले के लिए प्रवेश की तिथि 20 अगस्त किए जाने का भरोसा दिलाया है.