अजमेर. पूरे देश में रविवार को नीट की परीक्षा आयोजित हुई. ऐसे में शहर में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर 10 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है. यह परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी.
कोरोना महामारी के बीच आयोजित हो रही इस परीक्षा में केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया है. जिसके तहत अब परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई. इसके अलावा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी अभ्यर्थियों को खड़ा किया गया. वहीं सुबह 11 बजे परीक्षा केंद्र पर सभी को अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई थी. थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सभी को सैनिटाइज भी किया गया.
वहीं परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें नीट परीक्षा को लेकर काफी समय तैयारी के लिए मिल पाया है. काफी बेहतर तरीके से सभी परीक्षार्थियों ने अपनी तैयारियों को पूर्ण किया.
पढ़ेंः गरीबों के लिए चल रही योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से राजस्व की डिमांड करेंगेः नीरज डांगी
जिस तरह से पूरे देश भर में कोरोना माहमारी के कारण नीट की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद रविवार को इस परीक्षा को बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है. जिसमें काफी अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं अभिभावकों ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पूरी तैयारी के साथ परीक्षा करवाई जा रही है.