पुष्कर (अजमेर). पुष्कर मेला मैदान में होने वाली प्रतियोगितायों का दौर जारी है. शुक्रवार को हुई साफा बांध प्रतियोगिता और मूंछ प्रतियोगिता, देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही. प्रतियोगिता में 11 विदेशी जोड़ो ने भाग लिया. इसमें विदेशी महिलाओं ने अपने पति और पुरुष दोस्तों के सिर राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा बांध कर तिलक लगाया. बता दें कि यह प्रतियोगिता विदेशियों के लिये बहुत महत्वपूर्ण होती है.
इस प्रतियोगिता को देखने के लिये हजारों की तादात में विदेशी पर्यटक मेला मैदान में जमे रहे और प्रतियोगियों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया. साफा बांध प्रतियोगिता में फ्रांस की महिला ने अपने जीवन साथी पेटर के सिर पर साफा बांधकर और तिलक लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान इजरायल के जोड़ा का रहा और तीसरी स्थान पर इटली की जूलिया रहीं.
वहीं मूंछ प्रतियोगिता भी विदेशियों को खूब भायी. इस प्रतियोगिता में 2 विदेशी और 8 देशी नागरिकों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पाली के रामसिंह सिह राजपुरोहित पहले स्थान पर रहे, जबकि शाहपुरा के इशाक खान दूसरे और जटिया के शंकर सिंह तीसरे स्थान पर रहे. पहले स्थान पर रहे राजपुरोहित ने बताया कि मूछो के घने होने का राज दही और मेथी है. उन्होंने कहा कि वो 11 साल से इनको पाल रहे हैं. दिलचस्प ये रहा कि विदेशी युवतियां भी भारतीयों की मूंछो को देख ऐसी अभिभूत हुयी कि खुद भी मुंछे पकड़कर अपने चहेरे पर लगाती नजर आयी.