अजमेर. जिले में CAA, NRC और NPR विरोधी संघर्ष समिति की ओर से शुक्रवार को खानपुरा स्थित जामा मस्जिद से संविधान बचाओ देश बचाओ वाहन रैली का आयोजन किया गया. इस वाहन रैली में सैकड़ों की संख्या में युवा जुम्मे की नमाज के बाद सड़क पर उतर गए. युवाओं ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को देश के खिलाफ बताया.
युवाओं ने इस बिल को काला कानून के साथ ही इसे धार्मिक आधार पर बांटने वाला कानून भी बताया. बता दें कि यह रैली सुभाष नगर, चुंगी, रामगंज, जीसीए, दरगाह बाजार, देहली गेट, आगरा गेट सहित विभिन्न मार्गों से होती हुई जिला मुख्यालय पर पहुंची. जिला मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें- सीएए एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर हो सख्त कारवाई : विहिप
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के जिला मुख्यालय नहीं पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के लोग भी भड़क गए और उन्होंने जिला कलेक्टर की तानाशाही का विरोध किया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय की ओर से रैली निकाली जा रही है, लेकिन जिला कलेक्टर यहां मौजूद नहीं है. युवा मुस्लिम प्रतिनिधियों ने इस कानून का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए. मुस्लिम समुदाय की ओर से एडीएम सिटी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर सीएए को वापस लेने की मांग की गई.