ETV Bharat / city

रमजान में खजूर से रोजा खोल रहे हैं रोजेदार, बाजार में उपलब्ध है कई तरह की वैरायटी - rajasthan

रमजान में खजूर से रोजा खोलने को पाक माना जाता है. यही कारण है की बाजार में खजूर की दर्जन भर से अधिक वैरायटी बिक्री के लिए पहुंच गई है. इसमें देश के साथ कई विदेशी खजूर नजर आ रहे है. ताजा खजूर सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है. इसके बाद अरमानी खजूर है जो बाहर से खास तौर पर मंगाया जाता है.

रमजान में खजूर से रोजा खोल रहे है मुस्लिम भाई, बाजार में उपलब्ध है कई तरह की वैरायटी
author img

By

Published : May 12, 2019, 11:56 PM IST

अजमेर. दुनिया भर में मुसलमान भाई रमजान की इबादत में लीन है. इस पाक सब्र और रहमत वाले महीने में सभी मुस्लिम अल्लाह की इबादत में रोजा रखते हैं. रोजा सुबह 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे यानी अंधेरे से अंधेरे तक भूखा प्यासा रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं.

रमजान में खजूर से रोजा खोलने को पाक माना जाता है. यही कारण है की बाजार में खजूर की दर्जन भर से अधिक वैरायटी बिक्री के लिए पहुंच गई है. इसमें देश के साथ कई विदेशी खजूर नजर आ रहे है. ताजा खजूर सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है. इसके बाद अरमानी खजूर है जो बाहर से खास तौर पर मंगाया जाता है.

रमजान में खजूर से रोजा खोल रहे है मुस्लिम भाई, बाजार में उपलब्ध है कई तरह की वैरायटी

रोजा रखने के लिए अलसुबह 4 बजे से पहले रोजेदारों के लिए जरूरी है की शाम का रोजा इफ्तार करने यानि खाने के लिए सबसे पहले खजूर का उपयोग करे. इस बार रमजान के लिए बाजार में विदेशी खजूर भी उपलब्ध है.

खजुर की किमतों की बात करे तो पिछले साल के मुकाबले इस साल खजूर की कीमतों में उछाल आया है.
बाजार में खजूरों के भाव इस प्रकार है-
अरमानी खजूर 140 रुपय का 400 ग्राम
बुमान खजूर 100 रुपय का 500 ग्राम
बीज रहित 60 रुपय का 500 ग्राम
बीजवाला देशी खजूर 50 रुपय का 500 ग्राम
कीमिया खजूर 150 रुपय का 550 ग्राम
ताजा खजूर 60 रुपय प्रति किलो

महंगाई के चलते देशी खजूर आम लोगों की खरीद से धीरे-धीरे दूर होने लगा है इसलिए बाजारों में विदेशी खजूर की वैरायटी देखने को मिल रही है. खजूर खरीद की मात्रा में भी भारी कमी कहीं ना कहीं देखी जा रही है. गौरतलब है की मुस्लिम रोजा खोलने के समय खजूर का ज्यादा उपयोग करते हैं. खजूर की अलग-अलग किस्म केवल रमजान के समय में ही देखने को मिलती है.

अजमेर. दुनिया भर में मुसलमान भाई रमजान की इबादत में लीन है. इस पाक सब्र और रहमत वाले महीने में सभी मुस्लिम अल्लाह की इबादत में रोजा रखते हैं. रोजा सुबह 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे यानी अंधेरे से अंधेरे तक भूखा प्यासा रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं.

रमजान में खजूर से रोजा खोलने को पाक माना जाता है. यही कारण है की बाजार में खजूर की दर्जन भर से अधिक वैरायटी बिक्री के लिए पहुंच गई है. इसमें देश के साथ कई विदेशी खजूर नजर आ रहे है. ताजा खजूर सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है. इसके बाद अरमानी खजूर है जो बाहर से खास तौर पर मंगाया जाता है.

रमजान में खजूर से रोजा खोल रहे है मुस्लिम भाई, बाजार में उपलब्ध है कई तरह की वैरायटी

रोजा रखने के लिए अलसुबह 4 बजे से पहले रोजेदारों के लिए जरूरी है की शाम का रोजा इफ्तार करने यानि खाने के लिए सबसे पहले खजूर का उपयोग करे. इस बार रमजान के लिए बाजार में विदेशी खजूर भी उपलब्ध है.

खजुर की किमतों की बात करे तो पिछले साल के मुकाबले इस साल खजूर की कीमतों में उछाल आया है.
बाजार में खजूरों के भाव इस प्रकार है-
अरमानी खजूर 140 रुपय का 400 ग्राम
बुमान खजूर 100 रुपय का 500 ग्राम
बीज रहित 60 रुपय का 500 ग्राम
बीजवाला देशी खजूर 50 रुपय का 500 ग्राम
कीमिया खजूर 150 रुपय का 550 ग्राम
ताजा खजूर 60 रुपय प्रति किलो

महंगाई के चलते देशी खजूर आम लोगों की खरीद से धीरे-धीरे दूर होने लगा है इसलिए बाजारों में विदेशी खजूर की वैरायटी देखने को मिल रही है. खजूर खरीद की मात्रा में भी भारी कमी कहीं ना कहीं देखी जा रही है. गौरतलब है की मुस्लिम रोजा खोलने के समय खजूर का ज्यादा उपयोग करते हैं. खजूर की अलग-अलग किस्म केवल रमजान के समय में ही देखने को मिलती है.

Intro:रमजान में खजूर से रोजा खोलने को शुभ माना जाता है इसके लिए बाजार में खजूर की दर्जन से अधिक वैरायटीया बिक्री के लिए पहुंच गई है इसमें देश के साथ कई विदेशी खजूर भी उपलब्ध है

इस बार ताजा खजूर सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है इसके बाद दूसरे नंबर पर अरमानी खजूर है जो बाहर से खास तौर पर मंगाया जाता है


Body:दुनिया भर में मुसलमान रमजान की इबादत में लीन है इस पवित्र सब्र और रहमत वाले महीने में सभी मुस्लिम अल्लाह के लिए रोजा रखते हैं रोजा सुबह 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे यानी अंधेरे से अंधेरे तक भूखा प्यासा रहकर अल्लाह की इबादत करने को कहते हैं

रोजा रखने के लिए अलसुबह 4 बजे से पहले रोजेदारों के लिए जरूरी है कि शाम को रोजा इफ्तार करने यानि खाने के लिए सबसे पहले खजूर ही जरूरी है इस बार रमजान के लिए बाजार में विदेशी खजूर भी उपलब्ध है

मगर पिछले साल के मुकाबले इस साल खजूर की कीमतों में उछाल आया है बाजार में खजूरों के भाव इस प्रकार है

अरमानी खजूर 140 रुपय का 400 ग्राम

बुमान खजूर 100 रुपय का 500 ग्राम

बीज रहित 60 रुपय का 500 ग्राम

बीजवाला देशी खजूर 50 रुपय का 500 ग्राम

कीमिया खजूर 150 रुपय का 550 ग्राम

ताजा खजूर 60 रुपय प्रति किलो

खजूर इन भावो के हिसाब से बाजारों में बिक रहा है खजूर को मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान में ज्यादा पसंद कर रहे हैं


Conclusion:रमजान को देखते हुए बाजारों में विदेशी खजूर भी अपनी चमक दिखा रहा है मगर महंगाई के चलते देशी खजूर भी आम लोगों की खरीद से धीरे-धीरे दूर होने लगा है खजूर खरीद की मात्रा में भी भारी कमी कहीं ना कहीं देखी जा रही है

मुस्लिम रोजा खोलने के समय खजूर का ज्यादा उपयोग करते हैं खजूर अलग-अलग किस्मो की खजूर केवल रमजान के समय में ही उपलब्ध होती है

बाईट-सुरेश लखवानी दुकानदार

बाईट-एस एफ हशन चिश्ती दरगाह ख़ादिम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.