ETV Bharat / city

अजमेर: कपड़े की दुकान में बदमाशों ने लगाई आग, हजारों रुपए के कपड़े जलकर राख - कपड़े जलकर राख

अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इससे दुकान में रखे हजारों के कपड़े जलकर राख हो गए हैं. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ajmer news, miscreants set fire to shop
कपड़े की दुकान में बदमाशों ने लगाई आग
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 9:38 PM IST

अजमेर. गंज थाना क्षेत्र से चामुंडा चौराहे पर रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इससे दुकान में रखे हजारों के कपड़े जलकर खाक हो गए हैं. दुकान संचालिका ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी है.

कपड़े की दुकान में बदमाशों ने लगाई आग

दुकान संचालिका कना ने बताया कि स्टार फैशन के नाम से उसकी दुकान है. दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इससे दुकान में रखे कपड़े जहां जल गए तो वही कई कपड़े काले हो गए हैं, जिससे उस से हजारों का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग भी दहशत में है. उन्होंने बताया कि गंज थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे लोगों का रोष और बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट ने जिस हाइब्रिड फॉर्मूले का किया था विरोध, उसका कांग्रेस ने पहली बार यहां किया इस्तेमाल

पुलिस में मामला दर्जा

वहीं गंज थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है, जहां अज्ञात लोगों द्वारा रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश कर रही है. पुलिस के अनुसार किसी असामाजिक तत्व की हरकत है, जिसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

अजमेर. गंज थाना क्षेत्र से चामुंडा चौराहे पर रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इससे दुकान में रखे हजारों के कपड़े जलकर खाक हो गए हैं. दुकान संचालिका ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी है.

कपड़े की दुकान में बदमाशों ने लगाई आग

दुकान संचालिका कना ने बताया कि स्टार फैशन के नाम से उसकी दुकान है. दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इससे दुकान में रखे कपड़े जहां जल गए तो वही कई कपड़े काले हो गए हैं, जिससे उस से हजारों का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग भी दहशत में है. उन्होंने बताया कि गंज थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे लोगों का रोष और बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट ने जिस हाइब्रिड फॉर्मूले का किया था विरोध, उसका कांग्रेस ने पहली बार यहां किया इस्तेमाल

पुलिस में मामला दर्जा

वहीं गंज थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है, जहां अज्ञात लोगों द्वारा रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश कर रही है. पुलिस के अनुसार किसी असामाजिक तत्व की हरकत है, जिसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.