ETV Bharat / city

अजमेर :बदमाशों ने बंदूक की नोक पर शराब की दुकान से लूटी 6 लाख की शराब, वारदात सीसीटीवी में कैद - आबकारी विभाग

अजमेर के जनाना रोड पर एक अंग्रेजी शराब की दुकान से बदमाशों ने शराब के कार्टन लूट लिए. साथ ही बदमाश दुकान के गल्ले से 2 लाख रूपए लूटकर फरार हो गए. वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.

Ajmer news, अजमेर न्यूज, आबकारी विभाग, Christian Ganj Police
अजमेर में शराब की दुकान में लूट
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 10:36 PM IST

अजमेर. जिले के जनाना रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान से बुधवार अलसुबह 6 नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर 6 लाख की कीमत की शराब लूट ली. साथ ही बदमाशों ने दुकान में रखे 2 लाख कैश लूट लिया और फरार हो गए. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस डकैतों का सुराग लगाने के प्रयासों में जुट गई है.

अजमेर में शराब की दुकान में लूट

जनाना रोड पर आबकारी विभाग द्वारा आवंटित अंग्रेजी शराब ठेके पर नकाबपोश डकैत पहुंचे. जिन्होंने दुकान का शटर बंद होने के कारण शटर को खटखटाया. बदमाशों ने अंदर सो रहे सेल्समैन मंगल सिंह पुत्र शीशपाल को बाहर आने के लिए आवाज लगाई. जहां सेल्समैन मगन सिंह ने बताया कि वह गहरी नींद में सो रहा था. जिसके चलते जब शटर खटखटाने की आवाज आयी तो उसकी नींद टूट गई. वह शटर खोलने के लिए उठा तो बाहर से आये बदमाशों ने सरिया की सहायता से शटर को ऊंचा कर दिया. जिसके बाद वे दुकान में दाखिल हो गए.

यह भी पढ़ें. अजमेरः 22 साल की युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

सेल्समैन मगन सिंह ने बताया कि सभी छह नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस थे. वहीं एक बदमाश के हाथ में रिवाल्वर थी. जिसने रिवाल्वर उसकी कनपटी पर रख दिया. बदमाशों ने चुप रहने की चेतावनी दी. जिसके बाद मगन सिंह बंदूक देख कर घबरा गया. बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे कपड़े से बांधकर दुकान के कोने में पटक दिया. साथ ही दुकान से महंगी कीमत वाली शराब की कार्टून बाहर खड़ी पिकअप में भर लिया.

गल्ला भी किया साफ

सरपंच मदन सिंह के अनुसार एक बदमाश ने उसे धमकी देकर गल्ले की चाबियां ले ली और गल्ला खोलकर उसमें रखे करीब 2 लाख रूपए निकाल लिए. दुकान में रखी शराब को पिकअप में भरकर बदमाश गल्ले की रकम लेकर डकैत फरार हो गए. मदन सिंह ने डकैतों के जाने के बाद शोर मचा दिया. शोर सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे पुलिस तक पहुंच जाए. जब पुलिस को वारदात के विषय में उसने बताया तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई.

यह भी पढ़ें. नसीराबाद में उपाध्यक्ष पद के चुनाव में हुआ टाई, लॉटरी निकालने पर भाजपा के शंभू साहू को मिली जीत

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार अलसुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है. सेल्समैन मदन सिंह ने शिकायत दर्ज करवायी है. जिसके आधार पर पुलिस डकैतों की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने जनाना रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर दिया है. जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले 6 लोग नजर आ रहे हैं.

अजमेर. जिले के जनाना रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान से बुधवार अलसुबह 6 नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर 6 लाख की कीमत की शराब लूट ली. साथ ही बदमाशों ने दुकान में रखे 2 लाख कैश लूट लिया और फरार हो गए. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस डकैतों का सुराग लगाने के प्रयासों में जुट गई है.

अजमेर में शराब की दुकान में लूट

जनाना रोड पर आबकारी विभाग द्वारा आवंटित अंग्रेजी शराब ठेके पर नकाबपोश डकैत पहुंचे. जिन्होंने दुकान का शटर बंद होने के कारण शटर को खटखटाया. बदमाशों ने अंदर सो रहे सेल्समैन मंगल सिंह पुत्र शीशपाल को बाहर आने के लिए आवाज लगाई. जहां सेल्समैन मगन सिंह ने बताया कि वह गहरी नींद में सो रहा था. जिसके चलते जब शटर खटखटाने की आवाज आयी तो उसकी नींद टूट गई. वह शटर खोलने के लिए उठा तो बाहर से आये बदमाशों ने सरिया की सहायता से शटर को ऊंचा कर दिया. जिसके बाद वे दुकान में दाखिल हो गए.

यह भी पढ़ें. अजमेरः 22 साल की युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

सेल्समैन मगन सिंह ने बताया कि सभी छह नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस थे. वहीं एक बदमाश के हाथ में रिवाल्वर थी. जिसने रिवाल्वर उसकी कनपटी पर रख दिया. बदमाशों ने चुप रहने की चेतावनी दी. जिसके बाद मगन सिंह बंदूक देख कर घबरा गया. बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे कपड़े से बांधकर दुकान के कोने में पटक दिया. साथ ही दुकान से महंगी कीमत वाली शराब की कार्टून बाहर खड़ी पिकअप में भर लिया.

गल्ला भी किया साफ

सरपंच मदन सिंह के अनुसार एक बदमाश ने उसे धमकी देकर गल्ले की चाबियां ले ली और गल्ला खोलकर उसमें रखे करीब 2 लाख रूपए निकाल लिए. दुकान में रखी शराब को पिकअप में भरकर बदमाश गल्ले की रकम लेकर डकैत फरार हो गए. मदन सिंह ने डकैतों के जाने के बाद शोर मचा दिया. शोर सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे पुलिस तक पहुंच जाए. जब पुलिस को वारदात के विषय में उसने बताया तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई.

यह भी पढ़ें. नसीराबाद में उपाध्यक्ष पद के चुनाव में हुआ टाई, लॉटरी निकालने पर भाजपा के शंभू साहू को मिली जीत

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार अलसुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है. सेल्समैन मदन सिंह ने शिकायत दर्ज करवायी है. जिसके आधार पर पुलिस डकैतों की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने जनाना रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर दिया है. जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले 6 लोग नजर आ रहे हैं.

Intro:अजमेर/ जनाना रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान में देर रात 6 नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर 6 लाख कीमत की शराब तथा 2 लाख कैश लूट लिया और फरार हो गए इस घटना के बाद से जिला पुलिस हरकत में आई हुई है या क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस डकैतों का सुराग लगाने के प्रयासों में जुटी है



पिकअप में सवार होकर आए आरोपी

जनाना रोड पर आबकारी विभाग द्वारा आवंटित अंग्रेजी शराब ठेके पर बुधवार अलसुबह नकाबपोश डकैत पहुंचे थे जिन्होंने दुकान का शटर बंद होने के कारण शटर को बजाएं और अंदर सो रहे सेल्समैन मंगल सिंह पुत्र शीशपाल को बाहर आने के लिए आवाज लगाई जहां सेल्समैन मगन सिंह ने बताया कि वह गहरी नींद में सो रहा था जिसके चलते जब शटर खटखटाने की आवाज आयी तो उसकी नींद टूट गई वह शटर खोलने के लिए उठा तो बाहर से आये बदमाशों ने सरिय की सहायता से शटर को ऊंचा कर दिया और दुकान में दाखिल हो गए


हथियारों से लैस थे नकाबपोश

बता दे कि सेल्समैन मगन सिंह ने बताया कि सभी छह बदमाश नकाबपोश हथियारों से लैस थे जाएं एक बदमाश के हाथ में रिवाल्वर थी जिसने उसकी कनपटी पर रख दिया और चुप रहने की चेतावनी देकर कहा कि चलना है तो उसे जान से मार दिया जाएगा जहां मगन सिंह बंदूक देख कर घबरा गया और उसकी घिग्गी बंद गई जबकि दूसरे बदमाशों के हाथों में हरी और धारदार हथियार थे


बना गया बंधक

मगन सिंह के अनुसार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े से बांधकर दुकान के कोने में पटक दिया और दुकान से महंगी कीमत वाली शराब की बोतलों से बड़े कार्टून को निकालकर बार कड़ी पिकप में भरना शुरू कर दिया


गल्ला भी किया साफ

सरपंच मदन सिंह के अनुसार एक बदमाश ने उसे धमकी देकर गले की चाबियां ले ली और गला खोलकर उसमें रखे करीब 2 लाख निकाल लिये वहीं दुकान में रखी शराब को पिकअप में भरकर दादा गले की रकम लेकर डकैत फरार हो गए सच में ने बताया कि डकैतों के जाने के बाद उसने जैसे तैसे अपने हाथों को लेवा शोर मचा दिया शोर सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे पुलिस तक पहुंच जाए जब पुलिस को वारदात के विषय में उसने बताया तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गया और पुलिस गाड़ियों में सवार होकर जिस दिशा में डकैत गए थे उस दिशा में गाड़ियों को दौड़ा दिया क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी ने बताया कि रखी थी बुधवार अलसुबह करीब 2से 3 बजे के बीच अंजाम दी गई है जिसका मुकदमा सेल्समैन मदन सिंह पुत्र शीशपाल सिंह द्वारा शिकायत पर दर्ज करके डकैतों की तलाश शुरू कर दी गई है




वहीं पुलिस ने जनाना रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तलाशना शुरू कर दिया है जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले 6 लोग नजर आ रहे हैं



बाईट-गजेंद्र सिंह मालिक


Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर/
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.