अजमेर. जिले के जनाना रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान से बुधवार अलसुबह 6 नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर 6 लाख की कीमत की शराब लूट ली. साथ ही बदमाशों ने दुकान में रखे 2 लाख कैश लूट लिया और फरार हो गए. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस डकैतों का सुराग लगाने के प्रयासों में जुट गई है.
जनाना रोड पर आबकारी विभाग द्वारा आवंटित अंग्रेजी शराब ठेके पर नकाबपोश डकैत पहुंचे. जिन्होंने दुकान का शटर बंद होने के कारण शटर को खटखटाया. बदमाशों ने अंदर सो रहे सेल्समैन मंगल सिंह पुत्र शीशपाल को बाहर आने के लिए आवाज लगाई. जहां सेल्समैन मगन सिंह ने बताया कि वह गहरी नींद में सो रहा था. जिसके चलते जब शटर खटखटाने की आवाज आयी तो उसकी नींद टूट गई. वह शटर खोलने के लिए उठा तो बाहर से आये बदमाशों ने सरिया की सहायता से शटर को ऊंचा कर दिया. जिसके बाद वे दुकान में दाखिल हो गए.
यह भी पढ़ें. अजमेरः 22 साल की युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
सेल्समैन मगन सिंह ने बताया कि सभी छह नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस थे. वहीं एक बदमाश के हाथ में रिवाल्वर थी. जिसने रिवाल्वर उसकी कनपटी पर रख दिया. बदमाशों ने चुप रहने की चेतावनी दी. जिसके बाद मगन सिंह बंदूक देख कर घबरा गया. बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे कपड़े से बांधकर दुकान के कोने में पटक दिया. साथ ही दुकान से महंगी कीमत वाली शराब की कार्टून बाहर खड़ी पिकअप में भर लिया.
गल्ला भी किया साफ
सरपंच मदन सिंह के अनुसार एक बदमाश ने उसे धमकी देकर गल्ले की चाबियां ले ली और गल्ला खोलकर उसमें रखे करीब 2 लाख रूपए निकाल लिए. दुकान में रखी शराब को पिकअप में भरकर बदमाश गल्ले की रकम लेकर डकैत फरार हो गए. मदन सिंह ने डकैतों के जाने के बाद शोर मचा दिया. शोर सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे पुलिस तक पहुंच जाए. जब पुलिस को वारदात के विषय में उसने बताया तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई.
यह भी पढ़ें. नसीराबाद में उपाध्यक्ष पद के चुनाव में हुआ टाई, लॉटरी निकालने पर भाजपा के शंभू साहू को मिली जीत
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार अलसुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है. सेल्समैन मदन सिंह ने शिकायत दर्ज करवायी है. जिसके आधार पर पुलिस डकैतों की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने जनाना रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर दिया है. जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले 6 लोग नजर आ रहे हैं.