अजमेर. जिले में ख्वाजा मॉडल स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों का दरगाह कमेटी ने सम्मान किया है. दरगाह कमेटी के सदर आमीन पठान ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि, जीवन में अपना लक्ष्य पाने के साथ ही बेहतर इंसान बनकर समाज की सेवा करें.
ख्वाजा मॉडल स्कूल के सभागार में अभिभावकों की मौजूदगी में मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान किया गया. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह कमेटी की ओर से संचालित ख्वाजा मॉडल स्कूल का एकेडमिक स्तर काफी सुधर गया है. इससे पहले खेल के क्षेत्र में स्कूल के विद्यार्थियों का दबदबा था, लेकिन अब एकेडमिक में भी स्कूल के विद्यार्थी ने 10वीं और 12वीं की CBSC की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.
विद्यार्थियों के प्रदर्शन से दरगाह कमेटी काफी खुश है. कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान और अन्य सदस्यों ने 80 फीसदी से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की. इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे.
पढ़ें: राजस्थान : विधायकों को भेजे नोटिस का SOG को नहीं मिला जवाब, अटकी जांच
इसके साथ ही विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए दरगाह कमेटी ने स्कूल के शिक्षकों का भी सम्मान किया. दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान ने बताया कि 10th में 10 और 12th में 8 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. स्कूल मैनेजमेंट के प्रयासों और शिक्षकों की विद्यार्थियों के साथ मेहनत का ही नतीजा है.
वहीं पठान का कहना है कि खेल के साथ अब एकेडमिक में भी विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आ रहा है. पठान ने बताया कि खेल में सक्रिय रहने वाले विद्यार्थी भी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. ऐसे में स्कूल के एकेडमिक स्तर में काफी सुधार हुआ है. सदर अमीन का कहना है कि एकेडमिक स्तर को और बेहतर करने के लिए आगे भी प्रयास जारी रहेंगे.