अजमेर. जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 3 दिन से शैक्षणिक कार्य ठप पड़ा है. मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी 3 दिन से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के छात्रों की मांग है कि सरकार फीस वृद्धि के अपने फैसले को वापस ले.
विद्यार्थियों का कहना है कि फीस वृद्धि करके सरकार ने विद्यार्थियों पर आर्थिक भार डाल दिया है. जिससे विद्यार्थी तनाव में हैं. शिक्षण के साथ हॉस्टल फीस में भी बढ़ोतरी की गई है, जबकि हॉस्टल में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है.
विद्यार्थियों का कहना है कि हॉस्टल में प्लास्टर गिरता रहता है. पानी की समस्या का सामना भी रोज विद्यार्थी करते हैं. हॉस्टल की मैस में बनने वाला खाना भी उतना अच्छा नहीं है जितना विद्यार्थियों से पैसा लिया जा रहा है.
बातचीत में छात्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में गरीब वर्ग से भी विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. फीस बढ़ोतरी के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही छात्रों ने कहा कि जब तक की उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा.