ETV Bharat / city

अजमेर में Made in China का विरोध, सुनिये लोगों ने क्या कहा

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 3:57 PM IST

अजमेर में इन-दिनों गैस पाइप लाइन बिछाकर कई क्षेत्रों में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं. गैस कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं के घरों में जो मीटर लगाए जा रहे हैं, वो मेड इन चाइना हैं. ऐसे में चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे लोगों के घरों में चीनी गैस मीटर लगने से उनमें रोष व्याप्त हो गया.

अजमेर में चाइना मीटर का विरोध,  China made gas meter protest
अजमेर में चाइना मीटर का विरोध

अजमेर. शहर में भूमिगत गैस पाइप लाइन बिछाकर कई क्षेत्रों में गैस कनेक्शन दिए जा रहे है. गैस कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं के घरों में मीटर भी लगाए जा रहे है. इसको लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. दरसअल घरों में जो मीटर लगाए जा रहे है, वो मेड इन चाइना है. चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे लोगों को मेड इन चाइना का गैस मीटर नागवार लग रहा है.

अजमेर में चाइना मीटर का विरोध

शहर के फॉय सागर रोड पर गैस कनेशन के लिए मीटर लगाने का काम निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि निजी कंपनी के प्रतिनिधि यह कहकर गैस मीटर घरों में लगा रहे कि अभी यह निशुल्क लग रहे है. बाद में लगवाने पर इसका शुल्क देना होगा. लोगों ने बिना संकोच किए गैस मीटर लगवा लिए, लेकिन जब लोगों की निगाह मीटर पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए.

पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा का अजीब संयोग: सदन में पूरे 5 साल नहीं रह पाता 200 विधायकों का आंकड़ा

चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे लोगों के घरों में चीनी गैस मीटर लगने से उनमें रोष व्याप्त हो गया. उन्हें झटका उस वक्त लगा, जब मेड इन चाइना का गैस मीटर हटाने के लिए उन्होंने संबंधित इंद्रप्रस्थ कंपनी से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि मीटर के ऊपर लिखे मेड इन चाइना की जगह बाद में मेड इन इंडिया लिख दिया जाएगा. कंपनी के जवाब से लोगों का पारा चढ़ गया. लोग अब अपने घरों से गैस का मीटर उखाड़ने को तैयार हो गए है.

क्षेत्र के पूर्व पार्षद ज्ञान सारस्वत बताते है कि क्षेत्र में गैस टैंक नहीं बना, पाइप लाइन भी नहीं डली. उसके बावजूद इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी लोगों के घरों में गैस मीटर लगा रही है. साथ ही लोगों से कागज पर हस्ताक्षर भी करवा रही है. जिस पर 6 हजार रुपए शुल्क अदा करने का लिखा हुआ है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी शहर की कई कॉलोनियों में मिड इन चाइना के गैस मीटर का विरोध हो चुका है.

पढ़ेंः कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन...सीएम गहलोत ने जताई संवेदना, डोटासरा ने भी दी श्रद्धांजलि

सारस्वत ने कहा कि चाइना की नापाक हरकतों को पूरे देश ने देखा है. देश को चाइना नुकसान पहुंचा रहा है. देश के शीर्ष नेतृत्व ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है. बावजूद इसके चीनी गैस मीटर लगाने की स्वीकृति किसने दी. उन्होंने कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी इन चाइना मेड गैस मीटरो को घरों से स्वयं हटा लें नही तो लोग मीटर उखाड़कर जलाएंगे.

अजमेर. शहर में भूमिगत गैस पाइप लाइन बिछाकर कई क्षेत्रों में गैस कनेक्शन दिए जा रहे है. गैस कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं के घरों में मीटर भी लगाए जा रहे है. इसको लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. दरसअल घरों में जो मीटर लगाए जा रहे है, वो मेड इन चाइना है. चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे लोगों को मेड इन चाइना का गैस मीटर नागवार लग रहा है.

अजमेर में चाइना मीटर का विरोध

शहर के फॉय सागर रोड पर गैस कनेशन के लिए मीटर लगाने का काम निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि निजी कंपनी के प्रतिनिधि यह कहकर गैस मीटर घरों में लगा रहे कि अभी यह निशुल्क लग रहे है. बाद में लगवाने पर इसका शुल्क देना होगा. लोगों ने बिना संकोच किए गैस मीटर लगवा लिए, लेकिन जब लोगों की निगाह मीटर पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए.

पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा का अजीब संयोग: सदन में पूरे 5 साल नहीं रह पाता 200 विधायकों का आंकड़ा

चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे लोगों के घरों में चीनी गैस मीटर लगने से उनमें रोष व्याप्त हो गया. उन्हें झटका उस वक्त लगा, जब मेड इन चाइना का गैस मीटर हटाने के लिए उन्होंने संबंधित इंद्रप्रस्थ कंपनी से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि मीटर के ऊपर लिखे मेड इन चाइना की जगह बाद में मेड इन इंडिया लिख दिया जाएगा. कंपनी के जवाब से लोगों का पारा चढ़ गया. लोग अब अपने घरों से गैस का मीटर उखाड़ने को तैयार हो गए है.

क्षेत्र के पूर्व पार्षद ज्ञान सारस्वत बताते है कि क्षेत्र में गैस टैंक नहीं बना, पाइप लाइन भी नहीं डली. उसके बावजूद इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी लोगों के घरों में गैस मीटर लगा रही है. साथ ही लोगों से कागज पर हस्ताक्षर भी करवा रही है. जिस पर 6 हजार रुपए शुल्क अदा करने का लिखा हुआ है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी शहर की कई कॉलोनियों में मिड इन चाइना के गैस मीटर का विरोध हो चुका है.

पढ़ेंः कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन...सीएम गहलोत ने जताई संवेदना, डोटासरा ने भी दी श्रद्धांजलि

सारस्वत ने कहा कि चाइना की नापाक हरकतों को पूरे देश ने देखा है. देश को चाइना नुकसान पहुंचा रहा है. देश के शीर्ष नेतृत्व ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है. बावजूद इसके चीनी गैस मीटर लगाने की स्वीकृति किसने दी. उन्होंने कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी इन चाइना मेड गैस मीटरो को घरों से स्वयं हटा लें नही तो लोग मीटर उखाड़कर जलाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.