अजमेर. शहर की रहने वाली एक युवती और युवक ने पिछले दिनों कोर्ट में जाकर प्रेम विवाह कर लिया. इस प्रेम विवाह से जहां यह नया जोड़ा खुश दिखाई देना चाहिए था. लेकिन उन्हें यह डर सता रहा था कि उनके परिजन उनके के साथ कुछ गलत ना कर बैठे. यही डर उन्हें सोमवार को अजमेर पुलिस कप्तान के दर तक ले आया.
जहां इस प्रेमी जोड़े ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई. तो वहीं प्रेमी जोड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एक दूसरे को पिछले लगभग 5 सालों से जानते हैं. कब दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों को प्यार होते ही उन्हें शादी करने की ठान ली थी. लेकिन यह बात युवती के परिजनों को नागवार गुजरी. वहीं युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके परिजनों ने लोकलाज और समान जाति ना होने के कारण विवाह से साफ इनकार कर दिया था.
पढ़ेंः झालावाड़: अभिभावकों ने निजी विद्यालय पर धमकी देने का लगाया आरोप, प्रदर्शन
युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि घर वालों द्वारा जोर जबरदस्ती लगातार की जा रही थी. उसे घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया गया था. इन सब बातों से परेशान होकर युवती ने युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. पुलिस कप्तान से गुहार लगाने पहुंची युवती ने बताया कि उसके पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष द्वारा दोनों को बार- बार धमकी देने की बात की जा रही है.