अजमेर. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार को अजमेर पहुंचे. यहां वे पुष्कर में एक निजी समारोह में शामिल होने से पहले किशनगढ़ में सांसद भागीरथ चौधरी के आवास पर रुके. इस दौरान चौधरी ने उनका साफा पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर बिरला ने सांसद चौधरी के कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होने पर उनके स्वास्थ्य को लेकर कुशल क्षेम पूछी.
बिरला का किशनगढ़ के बाद अजमेर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया. बता दें कि एक निजी समारोह में भाग लेने के लिए ओम बिरला पुष्कर आए हैं. पुष्कर में रात्रि विश्राम करके शनिवार को उनका वापसी का कार्यक्रम है. बिरला के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.
पढ़ें- झालावाड़ में यहां पंचायत चुनाव का बहिष्कार...भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
जयपुर: दल-बदल कानून और लव जिहाद के खिलाफ कानून को लेकर ये बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
वहीं इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की. जिसमें उन्होंने दल-बदल कानून और लव जिहाद के खिलाफ कानून सहित संसदीय कार्य प्रणाली से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी.
लव जिहाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लाए गए कानून को लेकर छिड़ी सियासी बहस के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य की सूची में शामिल अधिकारों के तहत कुछ कानून बनाने का अधिकार राज्यों के पास है. लेकिन कोई भी कानून बनाने से पहले हर राज्य अपने विधि विभाग से इसकी जानकारी लेता है और फिर कोई कानून बनाया जाता है. बिरला ने कहा कि कुछ कानून बनाने का अधिकार राज्यों के पास होते हैं तो कुछ केंद्र के पास और कुछ राज्य और केंद्र दोनों के संयुक्त सूची में होते हैं.