अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी अजमेर में जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर पुलिस ने जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. शहर में क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए प्रशिक्षु आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल की टीम ने 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
हर्षवर्धन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के परिवाद पर क्लॉक टावर थाना इलाके में डिग्गी बाजार में एक मकान पर दबिश दी. जहां टेबल पर जुआ खेला जा रहा था. जहां से पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनके पास से 9 मोबाइल, 2 कैलकुलेटर और 4 बाइक को जब्त किया है. साथ ही करीब 6 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.
हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि डिग्गी बाजार इलाके में इस तरह के छक्का दाना व जुआ खिलाने वाला गिरोह सक्रिय है. जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है. अग्रवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा जुआरियों व सटोरिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं परिवादियों की सूचना पर भी इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.