ETV Bharat / city

अजमेर शरीफ में कुल की रस्म के बाद जन्नती दरवाजा बंद - जन्नती दरवाजा बंद

हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 807वें उर्स में इस जन्नती दरवाजे से लाखों जायरीन गुजरे और अपनी मुरादों को ख्वाजा साहब के बारगाह में पेश किया.

जन्नती दरवाजा बंद
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 8:51 AM IST

अजमेर. अजमेर शरीफ में पिछले 6 दिनों से उर्स के दौरान खुला जन्नती दरवाजा कुल की रस्म के साथ ही बंद कर दिया गया है. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 807वें उर्स में इस जन्नती दरवाजे से लाखों जायरीन गुजरे और अपनी मुरादों को ख्वाजा साहब के बारगाह में पेश किया.

जन्नती दरवाजा बंद

हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 807वें उर्स मुबारक के मौके पर लाखों अकीदतमंदो की भीड़ और हर तरफ ख्वाजा, ख्वाजा के बुलंद होते नारों सुनाई दिए. उर्दू तारीख के मुताबिक पहली रजब को ख्वाजा साहब की दरगाह परिसर में 6 दिनों के लिए जन्नत का दरवाजा खोल दिया जाता है. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के अवसर पर लाखों जायरीन जन्नत के दरवाजे के दीदार के लिए आते हैं. पूरे साल में 4 बार खुलने वाला यह जन्नती दरवाजा हर आस्थावान के लिए बेहद खास महत्व रखता है.

तभी दरवाजे से सभी धर्म के अकीदतमंद गुजरते हैं और ख्वाजा साहब की मजार मुबारक पर फूल और चादर पेश कर मुराद मानते हैं. मान्यता है कि जो शख्स इस दरवाजे से गुजरता है उसे जन्नती होने का एहसास होता है. दरगाह के खादिमो के अनुसार जो जन्नती दरवाजे से गुजर कर ख्वाजा साहब की मजार पर हाजरी देता है वह जन्नती हो जाता है.दरगाह कमेटी के सदस्य मुनव्वर खान ने बताया कि उर्स का छोटे कुल की रस्म के साथ आज समापन हो चुका है. उसमें जन्नती दरवाजे को भी आज बंद कर दिया गया है. अब ईद के मौके पर जन्नती दरवाजे को फिर से खोला जाएगा.

अजमेर. अजमेर शरीफ में पिछले 6 दिनों से उर्स के दौरान खुला जन्नती दरवाजा कुल की रस्म के साथ ही बंद कर दिया गया है. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 807वें उर्स में इस जन्नती दरवाजे से लाखों जायरीन गुजरे और अपनी मुरादों को ख्वाजा साहब के बारगाह में पेश किया.

जन्नती दरवाजा बंद

हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 807वें उर्स मुबारक के मौके पर लाखों अकीदतमंदो की भीड़ और हर तरफ ख्वाजा, ख्वाजा के बुलंद होते नारों सुनाई दिए. उर्दू तारीख के मुताबिक पहली रजब को ख्वाजा साहब की दरगाह परिसर में 6 दिनों के लिए जन्नत का दरवाजा खोल दिया जाता है. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के अवसर पर लाखों जायरीन जन्नत के दरवाजे के दीदार के लिए आते हैं. पूरे साल में 4 बार खुलने वाला यह जन्नती दरवाजा हर आस्थावान के लिए बेहद खास महत्व रखता है.

तभी दरवाजे से सभी धर्म के अकीदतमंद गुजरते हैं और ख्वाजा साहब की मजार मुबारक पर फूल और चादर पेश कर मुराद मानते हैं. मान्यता है कि जो शख्स इस दरवाजे से गुजरता है उसे जन्नती होने का एहसास होता है. दरगाह के खादिमो के अनुसार जो जन्नती दरवाजे से गुजर कर ख्वाजा साहब की मजार पर हाजरी देता है वह जन्नती हो जाता है.दरगाह कमेटी के सदस्य मुनव्वर खान ने बताया कि उर्स का छोटे कुल की रस्म के साथ आज समापन हो चुका है. उसमें जन्नती दरवाजे को भी आज बंद कर दिया गया है. अब ईद के मौके पर जन्नती दरवाजे को फिर से खोला जाएगा.

Intro:अजमेर -कुल की रस्म के बाद जन्नती दरवाजा हुआ बंद

अजमेर शरीफ में पिछले 6 दिनों से उर्स के दौरान खुला जन्नती दरवाजा कुल की रस्म के साथ ही बंद कर दिया गया है हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 807 व उर्स में इस जन्नती दरवाजे से लाखों जायरीन गुजरे और अपनी मुरादों को ख्वाजा साहब के बारगाह में पेश किया !

लाखों अकीदतमंदो की भीड़ और हर तरफ ख्वाजा , ख्वाजा के बुलंद होते नारे यह नजारा अजमेर शरीफ दरगाह का जहां इन दिनों हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 807 वां उर्स मुबारक चल रहा है !


Body:उर्दू तारीख के मुताबिक पहली रजब को ख्वाजा साहब की दरगाह परिसर में 6 दिनों के लिए जन्नत का दरवाजा खोल दिया जाता है हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के अवसर पर लाखो जायरीन जन्नत के दरवाजे के दीदार के लिए आते हैं पूरे साल में 4 बार खुलने वाला यह जन्नती दरवाजा हर आस्थावान के लिए बेहद खास महत्व रखता है !


तभी दरवाजे से सभी धर्म के अकीदतमंद गुजरते हैं और ख्वाजा साहब की मजार मुबारक पर फूल और चादर पेश कर मुराद मानते हैं मान्यता है कि जो शख्स इस दरवाजे से गुजरता है उसे जन्नती होने का एहसास होता है दरगाह के खादिमो के अनुसार जो जन्नती दरवाजे से गुजर कर ख्वाजा साहब की मजार पर हाजरी देता है वह जन्नती हो जाता है !


Conclusion:दरगाह कमेटी के सदस्य मुनव्वर खान ने बताया कि उर्स का छोटे कुल की रस्म के साथ आज समापन हो चुका है उसमें जन्नती दरवाजे को भी आज बंद कर दिया गया है अब ईद के मौके पर जन्नती दरवाजे को फिर से खोला जाएगा !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.