अजमेर. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर कूच किया जा रहा था. जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रोका और एनएसयूआई के कुछ पदाधिकारियों को हिरासत में लिया. घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस कप्तान से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया, लेकिन बिना अनुमति के जयपुर कूच करने पर उन्हें पुलिस ने धारा 151 में पाबंद किया है.
जानकारी के अनुसार एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले कई दिनों से 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा था. उसी दरमियान उन्होंने जयपुर सीएम अशोक गहलोत के पास कुच करने का मानस बनाया था.
पढ़ेंः भरतपुर रेंज DIG के नाम पर वसूली करने वाले आरोपी से ACB की पूछताछ जारी
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नवीन सोनी के अनुसार छात्रों को प्रमोट करने की लगातार उनके द्वारा मांग की जा रही है. कोरोना वैश्विक महामारी के बीच अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो, इसको लेकर छात्र नेता द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन अभी तक राजस्थान सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है.
सत्ता में कांग्रेस सरकार फिर भी एनएसयूआई कर रही प्रदर्शन
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के काबिज होने के बाद भी लगातार एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को अपनी मांगों को लेकर निरंतर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहर से जब एनएसयूआई कार्यकर्ता जयपुर के लिए रवाना हुए. तभी सिविल लाइन थाना पुलिस ने उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा कि वह छात्र हितों के लिए आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस उनके आंदोलन को रोकने की कोशिश कर रही है.
पढ़ेंः जो कभी जान छिड़कते थे एक दूसरे पर, उन्होंने ही ले ली दोस्त की जान...
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल फरहान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को उन्हें जयपुर जाना था, लेकिन कुछ पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया. जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस कप्तान से मुलाकात की गई. लेकिन बिना अनुमति के जयपुर कूच करने पर उन्हें पुलिस ने धारा 151 में पाबंद किया है.