अजमेर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा में फिलहाल नेट बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है. जिन परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की धमकी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलेगी तो वहां नेट बंद रखा जाएगा. अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने इसकी जानकारी दी.
पढे़ं: गुर्जर आरक्षण को लेकर चित्तौड़गढ़ में भी आंदोलन, 4 घंटे हाइवे पर रहा आंदोलनकारियों का कब्जा
कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गुरुवार को पुलिस अधिकारियों व परीक्षा केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई. जिसमें परीक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि 6, 7 और 8 नवंबर को होने वाली परीक्षा में फिलहाल नेट बंदी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. संदिग्ध परीक्षा केंद्र व जहां किसी तरह की धमकी या अन्य कोई शिकायत मिलेगी तो वहां नेट बंद करने का निर्णय लिया जाएगा.
कोरोना को देखते हुए भी पुलिस की ओर से परीक्षा में विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. साथ ही कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी को भी परीक्षा दिलवाई जाएगी. पिछले कई दिनों से नेट बंद करने को लेकर चल रही अफवाहों से अभ्यर्थी और आमजन खासा परेशान थे. 14 और 15 जुलाई 2018 को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर नेट बंद किया गया था. जिसका काफी विरोध हुआ था.