ETV Bharat / city

अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष के खिलाफ दुष्कर्म का मामला...पीड़िता ने CM से लगाई न्याय की गुहार

अजमेर में सरस डेयरी अध्यक्ष के खिलाफ बीते करीब एक साल पहले एक युवती ने रेप का मामला दर्ज करवाया था. मामले में अभी तक आरोपी के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में युवती ने एक वीडियो के जरिए प्रदेश के सीएम से न्याय की गुहार लगाई है.

सीएम अशोक गहलोत  रेप पीड़िता का वीडियो वायरल  रामगंज थाना अजमेर  अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी  अजमेर सरस डेयरी  डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी  ajmer news  rajasthan news  Rape victim demanded action  dairy president ramchandra chaudhary  Ajmer Saras Dairy  President Ramchandra Chaudhary  CM Ashok Gehlot  Video of rape victim goes viral
CM से लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:20 PM IST

अजमेर. रेप पीड़िता ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत, विधिक न्याय मंत्री एवं सामाजिक अधिकारिता विभाग के मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने गत वर्ष अजमेर के रामगंज थाने में सरस डेयरी अध्यक्ष और कांग्रेस नेता पर रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. इस बार पीड़िता फिर से अध्यक्ष के खिलाफ मुखर हुई है.

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी मीडिया पर भड़के, कहा- नो कमेंट्स

रेप पीड़िता का कहना है कि एक साल पहले रामगंज थाने में रेप का प्रकरण दर्ज करवाने के बाद भी उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है. वीडियो में पीड़िता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधिक न्याय मंत्री शांति धारीवाल, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को संबोधित करते हुए उनसे न्याय दिलाने की अपील की है. पीड़िता का कहना कि मामले में पुलिस अनुसंधान पूरा चुकी है और कोर्ट में मामला विचाराधीन है. पीड़िता ने मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: अजमेरः डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी पर युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

बता दें कि पीड़िता ने गत वर्ष अक्टूबर माह में अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष के खिलाफ रामगंज थाने में रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़िता का आरोप था कि आरोपी ने उसे अपने चैंबर में बुलाकर उसके साथ रेप किया था. पीड़िता जब अपने किराए के कमरे पर पहुंची थी, तब आरोपी ने अपने साथी को उसके पीछे भेजा था. जहां उसके साथी ने उसे पुलिस में शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें: अजमेर डेयरी अध्यक्ष पर बलात्कार के आरोप में नया मोड़, पीड़िता ने IG से मुलाकात कर जांच अधिकारी बदलने की लगाई गुहार

वहीं, दूसरी ओर अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष ने पीड़िता के आरोपों को निराधार बताते हुए रामगंज थाने में ही पीड़िता के खिलाफ उन्हें ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया था. शिकायत में चौधरी ने बताया था कि पीड़िता संविदाकर्मी थी और नियमित होने के लिए उन पर दबाव बना रही थी. मामले को करीब एक साल बीत जाने के बाद पीड़िता का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में पीड़िता मामले में डेयरी के ही अन्य कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अजमेर. रेप पीड़िता ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत, विधिक न्याय मंत्री एवं सामाजिक अधिकारिता विभाग के मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने गत वर्ष अजमेर के रामगंज थाने में सरस डेयरी अध्यक्ष और कांग्रेस नेता पर रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. इस बार पीड़िता फिर से अध्यक्ष के खिलाफ मुखर हुई है.

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी मीडिया पर भड़के, कहा- नो कमेंट्स

रेप पीड़िता का कहना है कि एक साल पहले रामगंज थाने में रेप का प्रकरण दर्ज करवाने के बाद भी उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है. वीडियो में पीड़िता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधिक न्याय मंत्री शांति धारीवाल, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को संबोधित करते हुए उनसे न्याय दिलाने की अपील की है. पीड़िता का कहना कि मामले में पुलिस अनुसंधान पूरा चुकी है और कोर्ट में मामला विचाराधीन है. पीड़िता ने मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: अजमेरः डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी पर युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

बता दें कि पीड़िता ने गत वर्ष अक्टूबर माह में अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष के खिलाफ रामगंज थाने में रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़िता का आरोप था कि आरोपी ने उसे अपने चैंबर में बुलाकर उसके साथ रेप किया था. पीड़िता जब अपने किराए के कमरे पर पहुंची थी, तब आरोपी ने अपने साथी को उसके पीछे भेजा था. जहां उसके साथी ने उसे पुलिस में शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें: अजमेर डेयरी अध्यक्ष पर बलात्कार के आरोप में नया मोड़, पीड़िता ने IG से मुलाकात कर जांच अधिकारी बदलने की लगाई गुहार

वहीं, दूसरी ओर अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष ने पीड़िता के आरोपों को निराधार बताते हुए रामगंज थाने में ही पीड़िता के खिलाफ उन्हें ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया था. शिकायत में चौधरी ने बताया था कि पीड़िता संविदाकर्मी थी और नियमित होने के लिए उन पर दबाव बना रही थी. मामले को करीब एक साल बीत जाने के बाद पीड़िता का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में पीड़िता मामले में डेयरी के ही अन्य कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.