अजमेर. आठवीं कक्षा की परीक्षाएं दे रही छात्राओं ने न्यू मॉडल स्कूल की शिक्षिकाओं और शिक्षकों पर नकल कराने का आरोप लगाया है. द्रोपदी देवी स्कूल की छात्राओं का कहना है कि इस स्कूल में आठवीं कक्षा में नकल कराने का काम किया गया और बच्चों की कॉपियां में शिक्षिकाओं द्वारा नकल कराई गई है. इस मामले की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को ओसवाल स्कूल में शिफ्ट किया है.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: दहेज हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
यह कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी, जिसमें लगभग 174 परीक्षार्थियों को नकल कराने की बात कही गई है. जिस पर रिपोर्ट आने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. शनिवार को टीम न्यू मॉडल स्कूल पहुंची और सभी परीक्षार्थियों से बयान लिए गए और व्यवस्थाओं को देखा गया निष्पक्ष और निर्भीक परीक्षा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
वहीं इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षिकाओं द्वारा नकल कराने के मामले को लेकर स्कूली छात्राओं ने अपना विरोध दर्ज कराया, जिस पर शिक्षिकाओं को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया गया है.