अजमेर. आमतौर पर देशभर में हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है. चारों ओर हनुमान की ध्वजा जुलूस निकाले जाते हैं और भंडारे का आयोजन भी किया जाता है. लेकिन, इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते कहीं भी हनुमान जयंती महोत्सव नहीं मनाया गया. कुछ लोगों ने मंदिर में ही महा आरती कर हनुमान जयंती मनाई. इस दौरान लोगों ने देश में मौजूदा हालात को लेकर प्रार्थना भी की. जिसमें देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.
प्राचीन घाटी वाले बालाजी मंदिर में भी हुई पूजा-अर्चना
बता दें कि अजमेर के पुष्कर रोड स्थित प्राचीन घाटी वाले बालाजी मंदिर पर दोपहर 12 बजे महा आरती का आयोजन किया गया. जिसमें कुछ सीमित लोगों ने हिस्सा लिया. खास बात ये कि इस दौरान भी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और दूरी बनाए रख कर मंदिर में खड़े रहे. महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया.
पढ़ें: पुष्कर: अब घर पर आएगा राशन का सामान, 11 दुकानदारों को दिए निर्देश
दक्षिण मुखी खेड़ापति हनुमान मंदिर में भी हुई पूजा-अर्चना
प्राचीन दक्षिणमुखी खेड़ापति हनुमान मंदिर में भी दोपहर 12 बजे पूजा-अर्चना हुई. जिसमें किसी भी व्यक्ति को आने नहीं दिया. केवल चार से पांच लोगों ही महाआरती में शामिल हुए. लॉकडाउन के चलते किसी भी व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया. लोगों में संक्रमण न फैले इसका खासतौर से ध्यान रखा जा रहा है.