अजमेर. शहर में ऑनलाइन ठगी लगातार जारी है. ठगों ने एक व्यक्ति के पेटीएम खाते से 10 हजार रुपए उड़ा लिए. सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया गया है.
रोडवेज बस स्टैंड के पास रहने वाले ओम प्रकाश योगी ने शिकायत में बताया, कि वह अक्सर ऑनलाइन पेमेंट किया करते थे. पिछले दिनों उनका पेटीएम खाता ब्लॉक हो गया. उन्होंने संबंधित हेल्पलाइन पर संपर्क किया तो उन्हें KYC नंबर अपडेट नहीं होने की जानकारी दी गई थी. मोबाइल पर एक लिंक भेज कर सूचना अपडेट करने और उसके एवज में 1 रुपय फीस देने की बात भी कही गई, लेकिन क्लिक करते ही उनके खाते से दस हजार रुपए उड़ गए.
योगी ने बताया, कि उन्होंने मोबाइल पर भेजे गए लिंक के मुताबिक सूचनाएं भर दीं. ऑनलाइन पासवर्ड भी डाल दिया, जिसके बाद उनके खाते से 10 हजार निकल गए. योगी का यह सैलरी खाता था, जिसमें कुल 12 हजार रुपए ही थे. उन्होंने कॉलर दीपक मंडल के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें, कि शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें अब दिन-ब-दिन बढ़ने लगी हैं. फर्जी कॉल, फर्जी एसएमएस के जरिए साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है.