अजमेर. रेल यात्रियों के मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुराने वाले जेब तराश को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी के कब्जे से 6 मोबाइल और अन्य कई कीमती सामान जब्त किया गया.
जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार निवासी मनीष रेलवे, स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था इसी दौरान एक जेब तराश ने उसका मोबाइल चुरा लिया. मनीष रेलवे स्टेशन पर चोर-चोर चिल्लाया जिस पर आरोपी आसिफ को रेलवे स्टेशन पर मौजूद गश्ती दल ने धर दबोचा. बता दें कि शातिर जेब तराश मुंबई निवासी है. जिसके पास से लगभग आधा दर्जन चोरी के मोबाइल और अन्य माल भी जब्त किए गए हैं.
पढ़ेंः सीएम गहलोत ने बाल संगम कार्यक्रम में की शिरकत, कहा- मोबाइल एक क्रांति लेकिन इसका सदुपयोग जरूरी
आरोपी से जीआरपी पुलिस को और भी वारदातों के खुलने की संभावना है. फिलहाल जीआरपी पुलिस पकड़े गए आसिफ से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार आसिफ काफी समय से ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.