अजमेर. भिनाय तहसील में सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल पिछले पांच महीने से एक प्रेग्नेंट टीचर के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. पीड़ित टीचर उसकी इन हरकतों की वजह से डिप्रेशन का शिकार होती जा रही थी. यहां तक कि वह नौकरी छोड़ने का भी मानस बनाने लगी. लेकिन जब उसके परिवार वालों को इसकी हालत का कारण समझ में आया तो उन्होंने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ शनिवार को भिनाय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.
आरोपी प्रिंसिपल की बेशर्मी का आलम देखिए, जब पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए थाने बुलाया तो वह वहां पहुंचकर पीड़ित टीचर से भिड़ गया और उस पर मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देने लगा. उसके इस रवैया को देखकर भिनाय थाना पुलिस ने उसके खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: सिरोही: रेलवे कर्मचारी की प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी हत्या, संदिग्धों से पूछताछ जारी
पहली बार टोकने के बावजूद भी नहीं माना आरोपी प्रिंसिपल
पीड़ित महिला टीचर ने भिनाय थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में खुलासा किया कि वह टोंक जिले की रहने वाली है. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग राजकीय प्राथमिक विद्यालय अजमेर में है. उन्होंने बताया, करीब पांच महीने पहले इस स्कूल के प्रिंसिपल उन्हें व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील मैसेज भेजा. इस पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए सख्त शब्दों में मना किया. लेकिन इसके बाद आरोपी प्रिंसिपल उन्हें लगातार परेशान करना और छेड़खानी करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो में देखें हैवानियत की हद, श्वान के बाद अब गोवंश की पत्थर से वार कर हत्या
वह उन्हें कई अश्लील इशारे भी करता था. लगातार कई महीनों तक ऐसा ही चलता रहा, जिसकी वजह से वह घबराने लगी. उन्हें स्कूल जाने में ही डर लगने लगा और उन्होंने नौकरी छोड़ने का भी मानस बना लिया. पीड़ित टीचर ने पुलिस को बताया, कई बार प्रिंसिपल उन्हें बेवजह स्कूल बुलाकर परेशान करता था. जबकि प्रिंसिपल को मेरे गर्भवती होने की जानकारी थी. फिर भी उसने उनकी ड्यूटी ढाणी स्कूल में लगा दी. इसके बाद उन्हें बार-बार नोटिस देकर स्कूल बुलाकर और फोन करके परेशान करने लगा.
समझौते का बनाया जा रहा है दबाव
पूरा मामला उजागर होने के बाद जहां छेड़छाड़ का मामला थाने पर पहुंचा. उसके बाद आरोपी प्राचार्य को थाने की कैद में जाना पड़ा. हालांकि, अब इस पूरे मामले में महिला अध्यापिका पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं मामला भिनाय थाने की सरकारी स्कूल का है, जहां प्राचार्य द्वारा लगातार शिक्षिका से छेड़छाड़ की जा रही थी.