अजमेर. जेएलएन अस्पताल के सहायक कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को रैली निकालकर रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने और विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से कोरोना महामारी के बीच कार्य का भार बढ़ रहा है.
सहायक कर्मचारियों को अलग-अलग काम करने पड़ रहे हैं. वहीं सफाई कर्मचारी और वार्ड बॉय तीन से चार भागों में अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में इस काम के बदले ना तो उन्हें पदोन्नति मिल रही है और ना ही कार्य से संतुष्टि. इन सभी समस्याओं को लेकर अजमेर जिला प्रशासन और जेएलएन प्रशासन को भी कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
अब जेएलएन अस्पताल के सहायक और सफाई कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष मोहन चौधरी ने इन सभी मांगों को लेकर आमरण अनशन करने का ऐलान किया है. जिला कलेक्टर से अनुमति मांगी गई कि मंगलवार से ही वह आमरण अनशन करेंगे और उनके साथ अन्य कर्मचारी कार्मिक अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर लिखित समझौता नहीं होगा, यह आंदोलन और आमरण अनशन जारी रहेगा.