ETV Bharat / city

अजमेरः JLN अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदर्शन...ये है मांगें - अजमेर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदर्शन

अजमेर में मंगलवार को जेएलएन अस्पताल के सहायक कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर लिखित समझौता नहीं होगा, तब तक यह आंदोलन और आमरण अनशन जारी रहेगा.

अजमेर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदर्शन, Protest of Class IV employees in Ajmer
अजमेर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 4:13 PM IST

अजमेर. जेएलएन अस्पताल के सहायक कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को रैली निकालकर रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने और विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से कोरोना महामारी के बीच कार्य का भार बढ़ रहा है.

अजमेर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदर्शन

सहायक कर्मचारियों को अलग-अलग काम करने पड़ रहे हैं. वहीं सफाई कर्मचारी और वार्ड बॉय तीन से चार भागों में अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में इस काम के बदले ना तो उन्हें पदोन्नति मिल रही है और ना ही कार्य से संतुष्टि. इन सभी समस्याओं को लेकर अजमेर जिला प्रशासन और जेएलएन प्रशासन को भी कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढे़ं- पंचायती राज चुनाव-2020: तीसरे चरण में झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में मतदान के दौरान दिखा उत्साह

अब जेएलएन अस्पताल के सहायक और सफाई कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष मोहन चौधरी ने इन सभी मांगों को लेकर आमरण अनशन करने का ऐलान किया है. जिला कलेक्टर से अनुमति मांगी गई कि मंगलवार से ही वह आमरण अनशन करेंगे और उनके साथ अन्य कर्मचारी कार्मिक अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर लिखित समझौता नहीं होगा, यह आंदोलन और आमरण अनशन जारी रहेगा.

अजमेर. जेएलएन अस्पताल के सहायक कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को रैली निकालकर रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने और विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से कोरोना महामारी के बीच कार्य का भार बढ़ रहा है.

अजमेर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदर्शन

सहायक कर्मचारियों को अलग-अलग काम करने पड़ रहे हैं. वहीं सफाई कर्मचारी और वार्ड बॉय तीन से चार भागों में अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में इस काम के बदले ना तो उन्हें पदोन्नति मिल रही है और ना ही कार्य से संतुष्टि. इन सभी समस्याओं को लेकर अजमेर जिला प्रशासन और जेएलएन प्रशासन को भी कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढे़ं- पंचायती राज चुनाव-2020: तीसरे चरण में झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में मतदान के दौरान दिखा उत्साह

अब जेएलएन अस्पताल के सहायक और सफाई कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष मोहन चौधरी ने इन सभी मांगों को लेकर आमरण अनशन करने का ऐलान किया है. जिला कलेक्टर से अनुमति मांगी गई कि मंगलवार से ही वह आमरण अनशन करेंगे और उनके साथ अन्य कर्मचारी कार्मिक अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर लिखित समझौता नहीं होगा, यह आंदोलन और आमरण अनशन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.